अवैध लेनदेन पर शिकंजा कसने वाली ED की अब क्रिप्टो पर लगाम
ED ने क्रिप्टोकरेंसी पोंजी स्कीम चलाने की जांच का समाना कर रही Highrich Group पर बड़ी कार्यवाई की है।
Enforcement Directorate (ED) ने Highrich Group से जुडी करीब 32 करोड़ रूपय की नगदी और एसेट्स की जब्ती की है।
Highrich Group पर आरोप है कि उसने हाई रिटर्न देने का झांसा देकर निवेशकों से लगभग 1,500 करोड़ रूपए की राशी जमा कराई थी।
ED ने फर्म के प्रमोटर्स और स्टेकहोल्डर्स पर कई क्रिप्टो एक्सचेंजों पर इललीगल ट्रेडिंग एक्टिविटी में शामिल होने के आरोप भी लगाए हैं।
ED ने Highrich Online Group पर अपने खुद के क्रिप्टोकरेंसी टोकन HR Crypto Coin को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए हैं।
ED ने HighRich Smartech Pvt. Ltd., HighRich Online Shoppe Pvt. Ltd. और अन्य संबंधित कम्पनियों पर भी कार्रवाई की है।
For More Hindi News Click Here