Pectra Upgrade से Ethereum को मिलेगा नया बूस्ट
Ethereum का Pectra Upgrade आज दोपहर 3 बजे लाइव होगा, जिससे स्लो ट्रांजैक्शन, हाई गैस फीस और स्केलेबिलिटी की दिक्कतें हल हो सकती हैं।
यह अपग्रेड एक हार्ड फोर्क है, जिसमें शुरूआती 12 मिनट काफी क्रिटिकल होते हैं क्योंकि इस दौरान चेन फोर्क या ब्लॉक एरर का रिस्क बना रहता है।
अगर Pectra Upgrade सफल रहता है तो Ethereum का प्राइस नेगेटिव सेंटिमेंट से बाहर निकलकर पॉजिटिव जोन में आ सकता है।
मल्टी-टोकन गैस पेमेंट और बेहतर UX से Ethereum पर नए यूजर्स और डेवलपर्स बढ़ेंगे, जिससे डिमांड और ट्रांजैक्शन वॉल्यूम भी बढ़ सकता है।
नेटवर्क एक्टिविटी बढ़ने से ETH का बर्निंग रेट भी बढ़ेगा, जिससे सप्लाई घटेगी और लॉन्ग टर्म में Ethereum की कीमत में उछाल आ सकता है।
For More Hindi News Click Here