FTX ने किस वर्ष में चेप्टर 11 बैंकरप्सी के लिया फ़ाइल किया था
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज FTX ने नवंबर 2022 में चेप्टर 11 बैंकरप्सी के लिया फ़ाइल किया था।
इस मामले की जांच में सामने आया कि FTX यूजर्स के एसेट्स का उपयोग जोखिम भरे निवेशों के लिए किया गया था।
यूजर्स के एसेट्स के इस उपयोग के बाद उनका सारा पैसा डूब गया, जिससे एक्सचेंज में वित्तीय कमी आई।
FTX से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पाए जाने पर FTX के फाउंडर Sam Bankman-Fried को जेल की सजा सुनाई गई।
वर्तमान में FTX की लीगल टीम यूजर्स के फंड को वापस करने के प्रयासों में जुटी हुई है, जिसके लिए वे फर्म से जुड़े एसेट्स को सेल कर रही है।
For More Hindi News Click Here