पिछले 1 साल में PEPE की चली आंधी, दिखाई 700% की तेजी
पिछले लगभग 1 साल में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लोकप्रिय Memecoin Pepe ने करीब 700% से ज्यादा की तेजी दिखाई है।
PEPE वर्तमान में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है, जहाँ पिछले 24 घंटे में इस Coin ने 8% की वृद्धि देखी।
वहीं पिछले 7 दिनों में भी PEPE रॉकेट की तरह भागा है और इस मीमकॉइन की कीमत में करीब 9% की तेजी देखने को मिली है।
PEPE अप्रैल 2023 में बनाए गए अपने ऑल टाइम लो $0.00000005514 से लगभग 22000% की तेजी दिखा चुका है।
वर्तमान में यह मीमकॉइन $0.0000125 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि यह मई 2024 में $0.00001717 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है।
For More Hindi News Click Here