Superwallet Upgrade के साथ Pi, यूजर्स के लिए लाया अच्छी खबर
Pi Network अपने यूजर्स के लिए लम्बे समय बाद एक अच्छी खबर लेकर आया है, जिससे पैनिक में नजर आ रहे Pi यूजर्स के चेहरे पर ख़ुशी आ सकती है।
Pi Network ने अपने यूजर्स के Wallet को Superwallet में अपग्रेड किया है। जिसमें यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।
अपडेट में परफ़ॉर्मेंस बूस्टस करने, बग फिक्स करने, सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट के साथ Pi यूजर्स का एक्सपीरियंस बढाने की भी बात की गई है।
नेटवर्क मेननेट लॉन्च में हुई देरी के बाद इस Superwallet Upgrade को Pi यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर माना जा रहा है।
नेटवर्क मेननेट लॉन्च में देरी के चलते जहाँ Pi का यूजर्स बेस कम हुआ है, वहीँ Pi Coin के प्री मार्केट ट्रेडिंग प्राइस भी गिरकर $30 तक पहुँच गया है।