ब्रिटेन के चुनाव में दुनिया के पहले AI उम्मीदवार को मिली हार
UK इलेक्शन के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें Keir Starmer की लेबर पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है।
इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे AI उम्मीदवार AI Steve को अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया का पहला AI उम्मीदवार AI Steve, वोटर्स को प्रभावित करने में नाकाम रहा और उसे मात्र 179 वोट ही मिले।
AI Steve, बिजनेसमैन Steve Endacott के दिमाग की उपज हैं, जिसे उन्होंने देश के राजनीतिक हालात से नाराज होकर मैदान में उतारा था।
ब्रिटेन की जनता को Steve Endacott का आइडिया पसंद नहीं आया और इस सीट से ग्रीन पार्टी के Siân Berry ने जीत हासिल की।
For More Hindi News Click Here