WazirX के Restart में क्या होंगी नई चुनौतियाँ जानिए
WazirX की Recovery Token स्कीम सुनने में तो अच्छी है, पर अगर शुरुआत में प्रॉफिट नहीं आया तो बायबैक मुश्किल हो जाएगा और यूज़र्स का गुस्सा वापस बढ़ेगा।
WazirX Hack 2024 ने सिक्योरिटी लूपहोल्स दिखाए, अब थर्ड-पार्टी ऑडिटेड और ट्रांसपेरेंट सिक्योरिटी ही यूज़र्स ट्रस्ट लौटाकर प्लेटफ़ॉर्म पर वापसी करा सकती है।
WazirX Hack से लाखों यूज़र्स का फंड कंपनी में फंसा और उनका भरोसा टूटा, पर अब उन्हें ट्रांसपेरेंट अपडेट्स, एक्टिव सपोर्ट और बेहतर कस्टमर सपोर्ट चाहिए होगा।
WazirX को कोर्ट से राहत तो मिली है, लेकिन भारत में क्रिप्टो को लेकर अभी भी रेगुलेटरी क्लैरिटी की कमी है, जो WazirX के भविष्य में रुकावट बन सकती है।
CoinDCX और CoinSwitch जैसे प्लेयर्स ने गेम में बढ़त ली है, इसीलिए WazirX को अपनी वापसी के लिए इनोवेशन और यूज़र ट्रस्ट के लिए तगड़ी मार्केटिंग करनी होगी।