जानिए किस दिन मनाया जाता Pi Day (Pi Network)
Pi Network का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है Pi Day के रूप में हर साल 14 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है l
Pi नेटवर्क है एक मोबाइल माइनिंग ब्लॉकचेन हैं, जो एक ऐप है, जो लोगों को अपने फोन पर सिम्पल टास्क करने पर Pi Coin कमाने की सुविधा प्रदान करता हैं।
Pi Network वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मोबाइल माइनिंग ब्लॉकचेन में से एक है l
Pi नेटवर्क कि मेननेट लॉन्च की खबरों बहुत तेजी से फैली हुई है और यह लोगों के बीच काफी ज्यादा सुर्खिया में भी हैं।
Pi टीम की खबर के अनुसार Pi नेटवर्क का मेनेनेट 28 जून 2024 को लॉन्च किया जायेगा जिसको लेकर निवेशक काफी उत्साहित है l
निवेशक उम्मीद कर रहे है कि मेननेट लाइव होते ही Pi Coin की कीमत $0.4 से $1 डॉलर के बीच में हो सकती है।
For More Hindi Blogs Click Here