XRP ने पकड़ी रफ़्तार, 1 दिन में दिखाई 10% से ज्यादा की ग्रोथ
Ripple Labs के कॉइन XRP ने पिछले 24 घंटे में 10% से भी ज्यादा की तेजी दिखाकर अपने आपको क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल किया है।
$0.5052 की कीमत पर ट्रेड हो रहा XRP 1 दिन में 10.6% की तेजी दिखा चुका है। वहीँ पिछले सात दिनों में यह Altcoin करीब 18% की ग्रोथ करने में कामयाब रहा है।
$28,353,609,623 मार्केट कैपिटलाइजेशन वाला XRP अपने ऑल टाइम लो $0.002686 से लगभग 18757% की ग्रोथ कर चुका है।
हाल ही में XRP लेजर ब्लॉकचेन पर इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने के लिए Ripple और Axelar Foundation की पार्टनरशिप के चलते XRP की कीमत में तेजी देखी गई।
XRP की कीमत में वृद्धि के पीछे spot XRP ETF के जल्द लॉन्च होने की खबरे भी हैं। उम्मीद की जा रही है कि ETH ETF के बाद अब XRP का ETF ही लॉन्च होगा।