Crypto Hindi Advertisement Banner

Ripple के लिए $20M की डील SEC vs Ripple केस में होगी बड़ी कानूनी जीत

Updated 08-Jan-2025 By: Ashish Sarswat
Ripple के लिए $20M की डील SEC vs Ripple केस में होगी बड़ी कानूनी जीत

Crypto अटॉर्नी ने SEC vs Ripple केस में प्रोवाइड किया इनसाइट

प्रोमीनेंट Cryptocurrency अटॉर्नी John Deaton ने यूनाइटेड स्टेट एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) vs Ripple केस में इनसाइट प्रोवाइड किया है। Deaton ने SEC vs Ripple केस पर अपना तर्क देते हुए कहा है कि $20 Million या उससे कम का समझौता कंपनी के लिए महत्वपूर्ण कानूनी जीत होगी। इसी के साथ Deaton का कहना है कि इन दोनों के बीच लॉ डिस्प्यूट 90/10 के लाभ के साथ Ripple के पक्ष में है, जो कि 50/50 आउटकम की धारणा का खंडन करती है। ऐसा माना जा रहा है कि Deaton द्वारा प्रोवाइड किया गया इनसाइट Crypto कम्युनिटी के इनसाइट से मैच होता है, जिसमें XRP केस में पॉसिबल इम्लिकेशन और डिजीटल करंसी के लिए ब्रोडर रेगुलेटरी लैंडस्कैप को देखते हुए $20 Million का समझौता एक उचित समाधान के रूप में उभर कर सामने आ सकता है। 

Ripple चीफ लीगल ऑफिसर ने भी SEC की कानूनी असफलताओं पर डाला प्रकाश

Ripple के चीफ लीगल ऑफिसर ने भी Stuart Alderoty ने SEC की वर्तमान कानूनी असफलताओं पर प्रकाश डाला है। जिसमें SEC vs Govil केस में America के Appealed Court ने फैसला सुनाया था कि SEC निवेशकों को हुए वास्तिवक वित्तीय नुकसान को दिखाए बिना पर्याप्त छूट की मांग नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि कोई वास्तविक घाटा हुआ ही नहीं है, तो SEC को किसी भी जुर्माने की मांग नहीं करनी चाहिए। 

दिसंबर 2022 में SEC ने Ripple के खिलाफ लीगल एक्शन किया था शुरू

बता दें कि SEC ने दिसंबर 2022 में Ripple Labs के खिलाफ लीगल एक्शन शुरू किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने XRP सेलिंग के माध्यम से अनरजिस्टर्ड सिक्योरिटी की पेशकश की थी। इसके बाद जज Analisa Torres ने यह तय किया था कि सेकंडरी मार्केट में ट्रेड करते समय एसेट कोई सिक्योरिटी नहीं थी। इसी के साथ केस में कई महत्वूर्ण परिवर्तन हुए और Ripple ऑफिसर्स के खिलाफ आरोपों को कम किया गया। हाल ही में Torres ने XRP की इंस्टिट्यूशनल सेलिंग को संबोधित करने के लिए एक ब्रीफिंग शेड्यूल प्रस्तावित करने के लिए SEC और Ripple के ज्वांइट रिक्वेस्ट के संबंध में एक आदेश को मंजूरी दे दी है। यह XRP केस के उस खंड से जुड़ा हुआ है, जिसमें Ripple पर सिक्योरिटी लॉ को ब्रीच करने का आरोप लगाया गया था। फिलहाल Torres ने 9 नवंबर से पहले कंपनी को एक ज्वांइट ब्रीफिंग प्रोग्रोम प्रोवाइड करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़े- SEC पर मोरल विक्ट्री, क्या ETH के लिए होगी फायदेमंद

यह भी पढ़िए: जॉब मिलने के चांस को कम कर देता है ChatGPT से बना Resume
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.