AI Jobs तो कभी Crypto Jobs, समय के साथ में बदलता है ट्रेंड

Updated 08-Jan-2025 By: Ashish Sarswat
AI Jobs तो कभी Crypto Jobs, समय के साथ में बदलता है ट्रेंड

क्रिप्टोकरंसी मार्केट हर उम्र के व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता आया है, लेकिन इस मार्केट में आज की युवा पीढ़ी की ख़ास दिलचस्पी है। इस दिलचस्पी का कारण इस मार्केट का लगातार होता विस्तार है। आज क्रिप्टकरंसी मार्केट वैश्विक रूप से भी अपने आप को स्थापित कर चुका है। ऐसे में इसमें निकलने वाली जॉब्स के लिए हर कोई निगाहें जमाए बैठा रहता हैं। वर्तमान में क्रिप्टो इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी अन्य इंडस्ट्री के मुकाबले आधिक इनकम कमा रहे है। 

ऐसे में वे लोग जो जॉब की तलाश में है, वे Crypto Jobs को जरुर सर्च करते हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों में AI का जो ट्रेंड बढ़ा है, उसने कही ना कही Crypto के ट्रेंड पर सेंध लगाने का काम किया है। जिसके बार में एक क्रिप्ट वेंचर की रिर्पोर्ट से पता चलता है। दरअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में AI Jobs, Crypto Jobs से 4 गुना ज्यादा सर्च की गई है, जो वर्तमान समय में क्रिप्टो के मुकाबले AI की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता हैं। लेकिन यह आंकड़ा हमेशा से ऐसा नहीं था, क्योंकि वर्ष 2022 में AI Jobs सर्च और Crypto Jobs सर्च लगभग एक समान थे। 

समय के साथ में बदलता है Jobs का ट्रेंड 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि वर्ष 2023 में Crypto Jobs के मुकाबले AI Jobs ज्यादा सर्च की गई, जबकि वर्ष 2022 में दोनों ही Jobs का सर्च लगभग एक समान था। लेकिन वर्ष 2021 में Crypto Jobs सर्च AI Jobs की तुलना में अधिक किया गया था।  बता दे कि 2021 वह समय तह जब दुनिया की सबसे लोकप्रिय और पुरानी क्रिप्टोकरंसी Bitcoin अपने ऑलटाइम हाई $69,000 के लेवल को पार कर गई थी। उस समय दुनिया के हर इंडस्ट्री के दिग्गज क्रिप्टोकरंसी में अपने कदम जामने की प्लानिंग में थे और Elon Musk जैसे अरबपति क्रिप्टोकरंसी मार्केट को खुलकर सपोर्ट कर रहे थे।

इस समय न केवल Bitcoin में तेजी थी, बल्कि अन्य अल्टकॉइन भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं वर्तमान समय में AI की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई हैं। इस लोकप्रियता के बढ़ने का श्रेय OpenAI के ChatGPT को दिया जा सकता है। जिसनें मार्केट में AI चैटबॉट के निर्माण की एक क्रान्ति सी ला दी है। वर्तमान में Google, Microsoft, Twitter जैसी बड़ी फर्म AI चैटबॉट के निर्माण से जुड़े कार्य कर रही हैं। जिसने लोगों के भीतर AI Jobs के प्रति इंटरेस्ट को बढ़ाया हैं। इसके साथ ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk द्वारा भी AI के प्रति अपना लगाव जाहिर करना AI Jobs में लोगों की रूचि बढ़ने के मुख्य कारणों में से एक है। 

यह भी पढ़िए : डिजीटल वर्ल्ड में Metaverse पेश कर सकता है चुनौतियां, विचार करना जरूरी

यह भी पढ़िए: Bitcoin में सैलरी ले रहे हैं लोग, जानिए क्या है मुख्य कारण
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.