विभिन्न प्रकार के थ्रिलिंग गेम्स की पेशकश करता है Arc8
Web3 वर्ल्ड के विकसित होने के साथ कई गेमिंग कंपनीज और गेमिंग ऐप्स ने नए इनोवेशन किए हैं। जिसकी वजह से यूजर्स को गेमिंग वर्ल्ड से कनेक्ट होने के साथ-साथ एडवेंचर्स और थ्रिलर्स की दुनिया में कदम रखने का मौका मिलता है। इनमें से एक है Arc8, जो कि विभिन्न प्रकार के थ्रिलिंग गेम्स की पेशकश करता है। जिसमें नए पेश किए गए लाइव गेम्स जैसे- Multiplayer Games, Disc-O Mania और Cranky Monkey शामिल हैं।
Arc8 GameFest एक प्रीमियर Web3 Gaming Event है, जो कि Arc8 मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन के भीतर मौजूद है। Arc8 को Animoca Brands की सब्सिडियरी कंपनी GAMEE द्वारा डेवलप किया गया है। Arc8 में प्लेयर्स टोकन और NFT के साथ एक ब्रोडर रिवॉर्ड पूल में हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए कम्पीट कर सकते हैं। इसी के साथ यह अलग-अलग प्रकार के गेम्स भी प्रोवाइड करता है, जिसकी मदद से आप नए-नए गेम्स एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसमें पूरी तरह से आप पर डिपेंड होगा कि आप कौन सा गेम खेलना चाहते हैं। Arc8 पर Sports Games, Card Games, Action Games और Mind-Bending Puzzles भी शामिल हैं।
बता दें कि GAMEE की स्थापना 2015 में हुई थी। इसके बाद से यह Animoca Brands का हिस्सा बन गई है। वर्तमान में GAMEE के 75 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इसने 9.2 बिलियन से अधिक गेमप्ले सीजन्स में अपनी सर्विसेज प्रोवाइड की हैं।
GAMEE एक हाई-एंगेजमेंट और प्ले-एंड-ऑन मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जो कि बड़े पैमाने पर गेमिंग ऑडियंस को Web3 से कनेक्ट करने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है। यह मोबाइल के माध्यम से यूजर्स को गेम्स खेलने के लिए एक अलग एक्सपिरियंस प्रोवाइड करती है, ताकि प्लेयर्स गेम्स खेलते समय एडवेंचर्स और थ्रिलर्स से जुड़कर अपने गेमिंग एक्सपिरियंस को और अधिक रोमांचक बना सकें।
Arc8, GAMEE का ही प्रोडक्ट है, जो कि Metaverse में कैजुअल मोबाइल गेमिंग की नई फ्रंटियर है। Arc8 प्लेयर्स को कई सारे ब्रांडों और Web3 कम्युनिटीज को गेम से कनेक्ट करने का कार्य करता है। Arc8, GAMEE टोकन प्लेटफॉर्म तक पहुंच बनाने, एक्शन लेने और गवर्नेंस की करंसी द्वारा एक्सेस है।
50 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ विशेष रूप से GAMEE, Telegram ऐप पर एडवांस गेमिंग बॉट के रूप उपलब्ध है। इसके अलावा यह Telegram Bot कैजुएल गेमिंग की कॉर्नरस्टोन बन गया है, जो कि प्लेटफॉर्म पर एक यूनिक और अट्रैक्टिव एक्सपिरियंस प्रोवाइड करता है।
Arc8 App को कहां से करें डाउनलोड
Arc8 app को आप App Store और Google Play दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है। यह App Store और Google Play Store पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
Arc8 GameFest में कैसे कर सकते हैं पार्टिशिपेट
Arc8 GameFest में पार्टिशिपेट करने के लिए आपको पहले GameFest पास खरीदने होंगे।
इसके बाद अपने वॉलेट को Arc8.com पर कनेक्ट और पेयर करना होगा।
इस प्रोसेस के बाद आप फ्री में Arc8 ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
डेली टोकन रिवॉर्ड कैसे होंगे डिस्ट्रिब्यूट
प्लेयर्स को प्रत्येक दिन (From 13:00 UTC) 50 प्लेयर्स के ग्रुप में रेंडमली रखा जाता है। जो कि प्लेयर्स को डे के एंड में (13:00 UTC) के अपने ग्रुप के टॉप 20% में रखता है और इनमें से प्रत्येक को रिवॉर्ड के इक्वल शेयर डिस्ट्रिब्यूट किए जाते हैं।
रिवॉर्ड विनिंग के लिए नहीं है गेमर एक्सपर्ट बनने की आवश्यकता
Arc8 GameFest सभी स्किल लेवल्स के प्लेयर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें रिवॉर्ड विनिंग के लिए गेमर एक्सपर्ट बनने की आवश्यकता नहीं है। इसमें प्लेयर पूल 50 लोगों तक सीमित हैं और इन्हें पर-डे रिफ्रेश किया जाता है, जिससे सभी को डेली राउंड में जीतने का मौका मिलता है।
GAMEE, जिसे डजन्स ऑफ कैजुअल गेम्स के जाना जाता है, इसने कई और बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। GAMEE ने NASA, Guinness World Records, Manchester City Football Club, ATARI और Cool Cats सहित इंटरनेशनल लेवल पर कई फैमस ब्रांड्स के साथ मिलकर गेम लॉन्च किए हैं। GAMEE के द्वारा हासिल की गई यह उपलब्धि इसे बाकी गेमिंग प्लेटफॉर्म से अलग बनाती है। साथ ही एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सारे गेम्स की सुविधा प्रदान करना भी इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स से बेहतर और अलग रिप्रजेंट करता है। इसी के साथ Arc8 जैसे प्रोडक्ट को उत्पन्न करने वाले GAMEE ने इसे इस तरीके से डिजाइन किया है कि यह सभी तरह के प्लेयर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है।
यह भी पढ़े : Web3 में सबसे आगे TaskOn, डिसेंट्रलाइज्ड वर्क में करता है सहयोग
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.