Crypto Hindi Advertisement Banner

Bitget Wallet ने लॉन्च किया Contract Risk Detection Tool

Published:April 11, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Akansha Vyas
Bitget Wallet ने लॉन्च किया Contract Risk Detection Tool

क्रिप्टो यूजर्स की सुरक्षा के लिए Bitget Wallet ने एक नई सुविधा की घोषणा की है, जो निवेश से पहले टोकन से जुड़े संभावित जोखिमों का एनालिसिस करने में मदद करती है। यह फीचर फिलहाल 6 प्रमुख ब्लॉकचेन पर उपलब्ध है। Bitget Wallet ने हाल ही में एक नया Contract Risk Detection Tool लॉन्च किया है, जो ट्रेडर्स को किसी भी टोकन में निवेश करने से पहले उससे जुड़े संभावित खतरों की पहचान करने की सुविधा देता है।  

रिस्क चेक की सुविधा 6 Blockchain पर उपलब्ध 

यह टूल Ethereum (ETH), Solana (SOL), BNB Chain (BNB), Base (BASE), Polygon (MATIC), और Arbitrum (ARB) जैसे 6 बड़े Blockchain पर काम करता है।

Candlestick Chart Interface में उपलब्ध यह टूल यूजर्स को टोकन की परमिशन स्टेटस, टॉप होल्डर्स में टोकन के डिस्ट्रीब्यूशन और बर्न रेशो जैसी जरूरी जानकारियां प्रदान करता है। इन सभी डेटा पॉइंट्स के जरिए यूजर यह तय कर सकते हैं कि टोकन में निवेश कितना सुरक्षित है।

Bitget Wallet के COO Alvin Kan ने कहा, “Web3 की तेजी से बढ़ती दुनिया में यूजर्स को रिस्क को समझने और उनसे बचाव के लिए आवश्यक टूल्स देना अब कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है।” उन्होंने आगे बताया कि यह फीचर प्लेटफॉर्म की बड़ी सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यूजर्स को Web3 में सुरक्षित एक्सपीरियंस देना है।

यह टूल रिस्क की पहचान कैसे करता है?

टोकन की सेंट्रलाइजेशन स्थिति: यदि टोकन का बड़ा हिस्सा कुछ ही वॉलेट्स के पास है, तो यह कीमत में हेरफेर या अचानक डंप होने का संकेत दे सकता है।

बर्न रेशो: अधिक बर्न रेशो फ्यूचर में कीमत में उछाल का संकेत हो सकता है, जबकि कम बर्न ट्रांसपेरेंसी की कमी दिखाता है।

परमिशन स्टेटस: यदि किसी टोकन में मिंटिंग, ट्रेडिंग रोकने या ओनरशिप बदलने जैसे जोखिम भरे फ़ीचर्स एक्टिव हैं, तो यह रग पुल का खतरा पैदा कर सकता है।

Bitget Wallet इससे पहले भी MEV (Maximum Extractable Value) सिक्योरिटी फीचर को अपने प्लेटफॉर्म के स्वैप फीचर में जोड़ चुका है, जिससे यूजर्स MEV Bots द्वारा की जाने वाली अनुचित ट्रेडिंग से सुरक्षित रह सकें। अगर आपको Crypto Wallet की जानकारी विस्तार से जानना है तो दी गई लिंक पर जाएं।

एक Onchain रिपोर्ट के अनुसार, करीब 37% यूजर्स के लिए क्रिप्टो में सिक्योरिटी सबसे बड़ी चिंता है। ऐसे में यह नया Contract Risk Detection टूल निश्चित ही एक बड़ा कदम है जो यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित और सूझबूझ से भरे डिसीजन लेने में मदद करेगा।

कन्क्लूजन 

Bitget Wallet का नया Contract Risk Detection Tool क्रिप्टो यूजर्स के लिए एक अहम कदम है, जो उन्हें टोकन से जुड़े संभावित जोखिमों की पहचान करने में सक्षम बनाता है। यह टूल निवेश से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और Web3 में ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। 6 प्रमुख ब्लॉकचेन पर उपलब्ध यह सुविधा यूजर्स को रिस्क-फ्री और जागरूक निर्णय लेने में मदद करती है। इससे Crypto Space में भरोसा और ट्रांसपेरेंसी को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़िए: Poki Games $POKI Token Presale Live, जानिए क्या होगा प्राइस
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.