Crypto Hindi Advertisement Banner

फेक टोकन HOC के प्रमोशन के लिए ब्रिटिश लॉमेकर का X हैंडल हैक

Published:April 16, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Ronak Ghatiya
फेक टोकन HOC के प्रमोशन के लिए ब्रिटिश लॉमेकर का X हैंडल हैक

UK के हाउस ऑफ कॉमन्स की लीडर Lucy Powell का X अकाउंट हैक करके एक फेक क्रिप्टो टोकन House of Commons Coin (HOC) को प्रमोट करने का प्रयास किया गया है। पोस्ट में इसे “कम्युनिटी बेस्ड डिजिटल करेंसी” बताया गया था। हालांकि ये सारे पोस्ट अब डिलीट कर दिए गए हैं। BBC से बातचीत में Powell की टीम ने कहा कि “हमने तेजी से एक्शन लिया और सभी फेक पोस्ट्स को हटा दिया गया है।”

टोकन ने थोड़े समय के लिए इन्वेस्टर्स का ध्यान खींचा, फिर हुआ फेल 

क्रिप्टो डेटा ट्रैकर DEX Screener के अनुसार, HOC टोकन को लेकर कुछ समय के लिए इन्वेस्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई। X पर पोस्ट के बाद इसका मार्केट कैप $24,000 से थोड़ा ज्यादा पहुंचा और कुल 736 ट्रांजैक्शन हुए। टोटल ट्रेडिंग वॉल्यूम $71,000 के आसपास रहा। यानि स्कैमर्स की इतनी कोशिश के बाद भी बहुत बड़ी संख्या में लोग इसमें नहीं फसे।

पोलिटिकल फिगर्स के सोशल मीडिया अकाउंट बने स्कैमर्स का नया टारगेट

Lucy Powell का नाम इससे पहले कभी किसी क्रिप्टो करेंसी से नहीं जुड़ा था। लेकिन इस घटना से यह स्पष्ट है कि पॉलिटिशियन्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को टारगेट करके स्कैमर्स फेक क्रिप्टो टोकन का प्रमोशन कर रहे हैं।

इसी तरह का मामला फरवरी में भी सामने आया था जब Argentina के राष्ट्रपति Javier Melei ने एक Memetoken LIBRA को प्रमोट किया था, जिसकी वैल्यू बहुत जल्दी गिर गई। इसके बाद देश में काफी हंगामा हुआ और Melei की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद हाल ही में, अर्जेंटीना में LIBRA Meme Coin Scam की हाई लेवल जांच शुरू की गयी है। 

Ghana के राष्ट्रपति का भी अकाउंट हुआ था हैक

मार्च में Ghana के राष्ट्रपति John Mahama का X अकाउंट 48 घंटे तक स्कैमर्स के कंट्रोल में रहा। इस दौरान उनके अकाउंट से एक फेक टोकन Solanafrica को प्रमोट किया गया और कहा गया कि ये "Solana" और "Bank of Ghana" से जुड़ा हुआ है। Mahama की टीम ने दो दिन बाद अकाउंट रिकवर कर लिया और लोगों से रिक्वेस्ट की कि ऐसी किसी भी पोस्ट पर भरोसा ना करें।

इस तरह की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए Google और Facebook की मदद से भारत ने भी Crypto Scams के खिलाफ लड़ाई शुरू की है। 

कन्क्लूज़न

अब ये साफ हो गया है कि स्कैमर्स पॉलिटिशियन्स के अकाउंट्स का इस्तेमाल करके लोगों का भरोसा जीतने और स्कैम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, किसी भी क्रिप्टो टोकन या स्कीम की इनफार्मेशन मिलने पर  एक्शन लेने से पहले ये ज़रूर चेक कर ले कि इंफॉर्मेशन का सोर्स सही है या नहीं। सिर्फ ब्लू टिक देखकर किसी भी अकाउंट पर ट्रस्ट करना रिस्की हो सकता है।

यह भी पढ़िए: VeChain ($VET) का स्मार्ट मूव, क्रिप्टो मार्केट में मची हलचल
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.