Crypto Hindi Advertisement Banner

Bybit ने सेफ्टी बढ़ाने के लिए Zodia Custody से की पार्टनरशिप

Published:April 04, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: sakshi modi
Bybit ने सेफ्टी बढ़ाने के लिए Zodia Custody से की पार्टनरशिप

Crypto Exchange Bybit ने अपने सेफ्टी सिस्टम को स्ट्रांग करने के लिए Zodia Custody के साथ एक महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की है। यह कदम फरवरी 2025 में हुए $1.45 बिलियन के हैक के बाद उठाया गया है, जिससे Bybit को एक बड़े सिक्योरिटी क्राइसिस का सामना करना पड़ा था। Zodia Custody एक प्रमुख इंस्टीट्यूशनल कस्टडी सर्विस प्रोवाइडर है, जो अब Bybit के प्लेटफॉर्म पर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को सेफ्टी और अलग सेगरेटेड कस्टडी सर्विसेस प्रदान करेगा। इसके तहत, इन्वेस्टर्स Bybit पर ट्रेड कर सकेंगे जबकि उनके एसेट्स Zodia Custody में सेफ रहेंगे, जिससे एक्सचेंज पर रिस्क कम हो जाएगा और फंड्स का मिलाना रोका जा सकेगा।

इस पार्टनरशिप से Bybit के सेफ्टी सिस्टम को और भी स्ट्रांग किया जाएगा और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को अपने डिजिटल एसेट्स की सेफ्टी को लेकर भरोसा मिलेगा। Zodia Custody की सर्विसेस ट्रेडिशनल फाईनेंशियल इंस्टीट्यूशन की तरह हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर बेस्ड हैं, जो क्रिप्टो वर्ल्ड में इन्वेस्टर्स को बेहतर सेफ्टी प्रदान करती हैं। Zodia के CEO Julian Sawyer ने इस पार्टनरशिप को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि Zodia की सर्विसेस "क्रिप्टो के लिए नहीं, बल्कि इंस्टीट्यूशन के लिए बनाई गई हैं।" इसी तरह इससे पहले WazirX ने भी Zodia Custody के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके पीछे यह दावा किया जा रहा था कि WazirX, Zodia Custody के साथ Exchange को रीस्टार्ट करेगा

ऑफ-वेन्यू सेटलमेंट से सेफ्टी और कैपिटल एफिसिएंसी में हुई वृद्धि

Zodia Custody के साथ Bybit की यह पार्टनरशिप ऑफ-वेन्यू सेटलमेंट की सुविधा भी लेकर आई है, जिससे इंस्टीट्यूटशनल इन्वेस्टर्स को अपने एसेट्स पहले से एक्सचेंज अकाउंट्स में फंड करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसका मतलब है कि इन्वेस्टर्स अपने एसेट्स को Zodia Custody में सेफ रख सकते हैं और बिना एक्सचेंज के अकाउंट्स में फंड किए सीधे ट्रेड कर सकते हैं, जिससे उनके अमाउंट की सेफ्टी बढ़ती है।

Bybit के इंस्टीट्यूशनल डिवीजन Bybit Institutional का लक्ष्य इस पार्टनरशिप के माध्यम से अपने क्लाइंट्स को ट्रांसपेरेंसी फीस, लिक्विडिटी और सेफ्टी की गारंटी देना है। Bybit ने पहले ही 88% चोरी हुए एसेट्स को रिकवर कर लिया है, लेकिन फरवरी में हुआ अटैक इस बात को साबित करता है कि क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए सेफ्टी बेहद महत्वपूर्ण है।

कन्क्लूजन 

Bybit और Zodia Custody के बीच यह पार्टनरशिप क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में सेफ्टी को लेकर बढ़ती चिंताओं का सॉल्यूशन करने के लिए एक अहम कदम है। इससे न केवल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को बेहतर सेफ्टी मिलेगी, बल्कि एक्सचेंज पर होने वाले रिस्क को भी कम किया जा सकेगा। Zodia Custody द्वारा प्रदान की जाने वाली सेफ्टी सर्विसेस से Bybit Exchange के प्रति इन्वेस्टर्स का विश्वास मजबूत होगा और फ्यूचर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह हाल ही में Bybit से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण ख़बर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि 8 अप्रैल को Bybit अपने NFT Marketplace को शटडाउन करेगा। बताया जा रहा है कि, इसके पीछे कंपनी का उदेश्य अपनी सर्विसेस को आसान बनाना है। 

यह भी पढ़िए: 03071_minepi के साथ Open Network PiFest ने बनाया माइलस्टोन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.