Crypto Hindi Advertisement Banner

Chill Guy का 1st Global Pop-up Store Launch, क्या है खास

Published:April 18, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Rohit Tripathi
Chill Guy का 1st Global Pop-up Store Launch, क्या है खास

इंटरनेट की दुनिया में मीम्स का अपना ही जलवा है और बात तब और बड़ी हो जाती है जब इस मीम से कोई क्रिप्टोकरेंसी बनती हैं। ऐसा ही एक मीम कैरेक्टर है Chill Guy। जिससे जुड़ा एक और बड़ा माइलस्टोन सामने आया हैं। दरअसल मीम कल्चर और Memecoins की दुनिया में खलबली मचाने के बाद अब रियल लाइफ में भी Chill Guy ने एंट्री मार ली है। अमेरिकी डिजिटल आर्टिस्ट Phillip Banks द्वारा बनाए गए इस किरदार ने अब अपना पहला Global Pop-up Store लॉन्च कर दिया है। हांगकांग के मशहूर Festival Walk में 11 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाला ये पॉप-अप स्टोर युवाओं को रियल में "चिल" होने का मौका दे रहा है। इस स्टोर के लॉन्च की न्यूज़ ने Chill Guy Memecoin के प्राइस को बढाने में भी मदद की और यह लगभग 30% तक बढ़ गया।

Chill Vibes से भरा एंट्रेंस और इंस्टॉलेशन एरिया

Festival Walk में ओपन हुए इस स्टोर में जैसे ही आप एंटर करते हैं, सबसे पहले आपका स्वागत 1.5 मीटर का Chill Guy Installation करता है और फिर सामने दिखता है 3 मीटर ऊंचा Mega Chill Guy, जो इस पूरे इवेंट का मेन अट्रैक्शन है। इसके साथ खड़ा है एक Gigantic minibus sign, जिस पर लिखा है "Chill (淡定)", जो लोकल स्टाइल में Chill Guy की पर्सनैलिटी को दर्शाता है।

लोकल कल्चर और मीम्स की झलक

एट्रियम के दूसरी तरफ एक बिग वॉल है, जिस पर एक फेमस तूफान के बाद की फोटो दिखाई गई है। इस फोटो में Chill Guy की पीठ दिखाई देती है और कैप्शन में लिखा है "Going to work" (返工), जो दर्शाता है कि कैसा भी तूफान आए, Chill Guy हमेशा शांत रहता है। वहीं पास में एक और वॉल पर लोकल हांगकांग कल्चर से इंस्पायर्ड मीम्स लगे हुए हैं, जैसे "講呢啲", और रोजमर्रा की सिचुएशंस पर Chill Guy के कूल रिएक्शन्स, चाहे वो ट्रैफिक जाम हो या गर्लफ्रेंड से झगड़ा।

100+ कलेक्टिबल्स और एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज

Pop-up Store में 100 से ज्यादा Official Chill Guy Merchandise मिल रहे हैं, जैसे फिगर्स, टी-शर्ट्स, बेसबॉल कैप्स, ट्रैवल एक्सेसरीज़, डिस्पोजेबल कैमरा, पोकर कार्ड्स और बहुत कुछ। Gen Z को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए ये प्रोडक्ट्स आज के यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही, यहां मिल रहे हैं Gacha Machines Stamps, जो Chill Guy के फेमस डायलॉग्स के साथ आते हैं।

CASETiFY के साथ कूल कोलैब और डिस्काउंट्स

लाइफस्टाइल ब्रांड CASETiFY ने Chill Guy के साथ मिलकर एक खास कलेक्शन लॉन्च किया है जिसमें शामिल हैं स्मार्टफोन केस, टैबलेट कवर, लैपटॉप केस, चार्जर और 2-in-1 अडॉप्टर्स।
CASETiFY के Festival Walk Store से Chill Guy Series की कोई भी खरीद पर पॉप-अप स्टोर में 20% की छूट मिलती है, बस अपनी रसीद दिखाइए और Chill हो जाइए।

Global Pop-up Store Launch से बढ़ी Chill Guy Memecoin की कीमत

Chill Guy का 1st Global Pop-up Store Launch इससे जुड़े Memecoin के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया। दरअसल इस खबर ने Chill Guy Memecoin की कीमत में तेजी लाने का काम किया, दरसल पिछले सात दिनों में इस टोकन ने लगभग 20% की वृद्धि देखी है। खबर लिखे जाने तक यह लोकप्रिय मीमकॉइन $0.02380 पर ट्रेड हो रहा था। हालंकि जब Chill Guy से जुडी खबर Chill Guy Meme Coin के विरोध में उतरे ChillGuy Meme Creator, वायरल हुई थी तो इस टोकन की कीमत में एक बड़ी गिरावट आई थी।  

गौरतलब है कि  क्रिप्टो मार्केट में Chill Guy से जुड़े कई सारे मीमकॉइन मौजूद हैं। ऐसे में निवेश करने से पहले यह जरूरी हो जाता है कि आप सोच समझकर निवेश करें। 

कन्क्लूजन

Chill Guy का ये पहला Global Pop-up Store सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस है। Phillip Banks का यह कैरेक्टर इंटरनेट से निकलकर रियल वर्ल्ड में एंट्री कर चुका है और Gen Z की चिल लाइफस्टाइल का नया आइकन बन गया है। अगर आप भी मीम्स के फैन हैं या लाइफ में थोड़ा "chill" चाहते हैं, तो ये पॉप-अप स्टोर जरूर विज़िट करें—क्योंकि “Chill is not just a mood, it's a lifestyle!”

यह भी पढ़िए: Pailot अब Pi Core Team के साथ Mainnet Listing के लिए तैयार
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.