Crypto Hindi Advertisement Banner

Coinbase CEO ने Stablecoin Laws में बदलाव की बात की, जाने वजह

Updated 01-Apr-2025 By: Akansha Vyas
Coinbase CEO ने Stablecoin Laws में बदलाव की बात की, जाने वजह

Coinbase के CEO, Brian Armstrong ने अमेरिका में स्टेबलकॉइन होल्डर्स को "Onchain Interest" (डिजिटल रूप से इंटरेस्ट) प्राप्त करने के लिए कानूनों में बदलाव करने की अपील की है। Armstrong का कहना है कि यदि Stablecoin के जारी करने वालों को इंटरेस्ट का पेमेंट करने की परमिशन मिलती है, तो इससे कंज्यूमर्स को और अमेरिकी इकोनॉमी को भी फायदा होगा। उन्होंने यह बयान X (पूर्व में Twitter) पर 31 मार्च को दिया था।

Armstrong के अनुसार, क्रिप्टो कंपनियों को बैंकों के समान माना जाना चाहिए और उन्हें कंज्यूमर्स के साथ इंटरेस्ट बांटने की परमिशन मिलनी चाहिए। उनका यह भी कहना था कि इस तरह के बदलाव "फ्री मार्केट अप्रोच" से मिलते हैं, जो कंज्यूमर्स को अधिक लाभ दे सकते है। पूर्व खबरों के अनुसार, Coinbase अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जल्द ही Coinbase अब एक लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म को एक्वायर करेगा जिसका नाम है Deribit, जो एक प्रसिद्ध क्रिप्टो डेरिवेटिव ट्रेडिंग प्लेटफार्म है।

Onchain Interest से कंज्यूमर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

अगर अमेरिकी सरकार Stablecoin के लिए नियमों में बदलाव करती है, तो इससे कंज्यूमर्स को लगभग 4% तक का ब्याज मिल सकता है, जो 2024 में एक सामान्य सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट (0.41%) से कहीं अधिक होगा। Armstrong का मानना है कि यह कदम कंज्यूमर्स के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जिससे वे ज्यादा सेविंग कर सकते हैं, निवेश कर सकते हैं और अपने खर्चों को बढ़ा सकते हैं।

उनका कहना है कि ऑनचेन इंटरेस्ट अमेरिकी इकोनॉमी के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इससे अमेरिकी डॉलर के Stablecoin का ग्लोबल उपयोग बढ़ सकता है। इससे डॉलर की स्थिति को बढ़ावा मिलेगा और अमेरिकी ट्रेजरी को और भी अधिक डॉलर मिल सकते हैं, जो इकोनॉमी को इनकरेज करेगा।

Stablecoin Bills पर चल रही चर्चा

वर्तमान में, दो प्रमुख Stablecoin Bills US Congress में चल रहे हैं - STABLE Act और GENIUS Act। Armstrong का कहना है कि ये दोनों Bills अगर सही तरीके से पारित होते हैं तो अमेरिकी कंज्यूमर्स को Stablecoin पर ब्याज प्राप्त करने का मौका मिल सकता है। STABLE Act के वर्तमान वर्ज़न में Stablecoin जारी करने वालों को ब्याज देने से मना किया गया है। वहीं, GENIUS Act में भी Stablecoin को ब्याज देने वाली शर्तों को हटाया गया है।

अमेरिका को मिलेगी बड़ी इकोनॉमी पॉवर 

Armstrong का कहना है कि यदि इन Bills में बदलाव होते हैं और Stablecoin को ब्याज देने की अनुमति मिलती है, तो इससे अमेरिकी कंज्यूमर्स को कई फायदे मिल सकते हैं। इससे न केवल अधिक खर्च और निवेश बढ़ेगा, बल्कि अमेरिकी डॉलर के Stablecoin का ग्लोबली उपयोग भी बढ़ेगा। इससे अमेरिकी ट्रेजरी को भी अधिक डॉलर मिलेंगे और डॉलर की ग्लोबल स्थिति मजबूत होगी। Armstrong का मानना है कि अगर ऑनचेन इंटरेस्ट को अनलॉक नहीं किया गया, तो अमेरिका को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।

कन्क्लूजन 

Coinbase CEO Brian Armstrong ने कहा है कि अमेरिकी सरकार को Stablecoin के लिए कानूनों में बदलाव करना चाहिए, ताकि कंज्यूमर्स डिजिटल करंसी पर ब्याज प्राप्त कर सकें। इससे अमेरिकी इकोनॉमी को भी फायदा होगा और ग्लोबल डिजिटल करंसी मार्केट में अमेरिका की स्थिति मजबूत होगी।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.