साइबर सिक्योरिटी में Bitcoin के यूज पर चर्चा, हो सकते हैं कई फायदे

02-May-2024 By: Rohit Tripathi
साइबर सिक्योरिटी में Bitcoin के यूज पर चर्चा, हो सकते हैं कई फायदे

साइबर सिक्योरिटी में Bitcoin के इस्तेमाल पर पेश किया गया प्रस्ताव

वर्तमान में आनलॉइल फ्रॉड यानी की साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में इजाफा हो रहा है, बड़े-बड़े देश इस तरह के साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में United States Space Force के मेम्बर Jason Lowery ने देश को साइबर इनफ्लक्टेड वॉरफेयर से बचाने के साधन के रूप में Bitcoin (BTC) जैसे प्रूफ-ऑफ-वर्क (PoW) नेटवर्क का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है। Jason Lowery ने US Defense Innovation Board को एक पत्र संबोधित करते हुए लिखा है कि साइबर सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी के लिए Bitcoin Technology का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही Lowery ने इस बात पर भी जोर दिया है कि Bitcoin Technology इन साइबर फ्रॉड्स को रोकने में एक इम्पोर्टेंट रोल प्ले कर सकती है। 

Lowery ने Bitcoin से जुड़ी अपार संभावनाओं का किया जिक्र

Jason Lowery ने Defense Innovation Board से सेकेट्री ऑफ डिफेंस को साइबर अटैक्स को रोकने के लिए Bitcoin जैसी PoW सिस्टम्स की नेशनल स्ट्रेटजिक इम्पोर्टेंस की सटीक जांच करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि प्रूफ-ऑफ-वर्क सिस्टम में सोर्सेस इंटेन्सिव कम्प्यूटर से जुड़ी कॉस्ट एसोसिएट्स के लिए एक सॉल्यूशन के रूप में कार्य कर सकती है। इसके अलावा Lowery ने Bitcoin से जुड़ी अपार संभावनाओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने तर्क दिया है कि Bitcoin की संभावित साइबर सिक्योरिटी एप्लिकेशन्स और तेजी से डिजीटल वर्ल्ड में ग्लोबल सुपरपॉवर के रूप में बढ़ते हुए USA की स्थिति को बनाए रखने में मदद में भी मिल सकती है। वहीं इसकी मदद से भविष्य में USA में इन साइबर अटैक्स को बढ़ने से रोका जा सकता है। 

साइबर सिक्योरिटी में फायदेमंद साबित हो सकता है Bitcoin 

Jason Lowery ने साइबर अटैक्स को रोकने के लिए Bitcoin Technology से जुड़े कुछ फायदों के बारे में भी चर्चा की है। 

  • भौतिक रूप से महंगे कम्प्यूटर के रूप में Bitcoin का ग्लोबल इलेक्ट्रिक पॉवर ग्रिड का इस्तेमाल इंटरनेट पर आने वाले डेटा और मैसेजेस को सिक्योरिटी प्रोवाइड करने में मदद कर सकता है। 

  • Bitcoin एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक डेटा को ट्रांसफर करने से रोकने में मदद कर सकता है। 

  • इसके अलावा Bitcoin Technology का इस्तेमाल करके मालिशियस स्कैमर्स को भी डेटा और मैसेजेस तक पहुंचने से रोकने में मदद मिल सकती है। 

Coinbase के CEO Armstrong ने किया प्रस्ताव का समर्थन

साइबर अटैक्स को रोकने में Bitcoin Technology के इस्तेमाल को लेकर अलग-अलग लोगों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए इस पर समर्थन दिया है। Massachusetts Institute of Technology (MIT) में नेशनल डिफेंस Lowery, Bitcoin बेस लेयर पर बेस्ड साइबर सिक्योरिटी टूल्स की वकालत करते हैं। वहीं Coinbase के CEO Brian Armstrong का भी ऐसा मानना है कि Bitcoin, डॉलर के साथ-साथ डॉमिनेंस को बनाए रखने में अमेरिका की मदद कर सकता है। इतना ही नहीं Armstrong मानते हैं कि Bitcoin के माध्यम से USD Coin और फ्लैट कॉइन जैसे स्टेबलकॉइन से Crypto स्पेस के साथ ट्रेडिशनल फाइनेंस को जोड़ने, ऑप्शन्स प्रोवाइड करने और इनफ्लेशन के खिलाफ बचाव की आवश्यकता पर भी जोर दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : Satoshi एरा का Bitcoin Wallet 14 साल बाद हुआ एक्टिव

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.