Ethereum ETF के बाद अब Altcoins हो सकते हैं ETF के अगले दावेदार

24-Apr-2024 By: Sudeep Saxena
Ethereum ETF के बाद अब Altcoins हो सकते हैं ETF के अगले दावेदार

मार्केट में लम्बे समय से चली रही Ethereum ETF अप्रूवल की अटकलों के बीच U.S. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने 8 मल्टीपल spot Ethereum ETFs को मंजूरी दे दी है। ETH ETF को अप्रूवल मिलने के साथ ही मार्केट में अन्य ऑल्ट कॉइन के ETF के लिए भी अटकलें तेज हो गई है। ETH ETF के अप्रूवल ने अन्य करेंसी के लिए भी ETF की राह आसान कर दी है। जिसके चलते माना जा रहा है की अब अगला ETF, Solana या XRP जैसी किसी करेंसी का देखने को मिल सकता है। ETH ETF अप्रूवल पे मार्केट एक्सपर्ट्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, इस खबर पर प्रतिक्रिया देने वालों में Shiba Inu के लीड डेवलपर, Shytoshi Kusama भी शामिल है।

 Shiba Inu ETF के संकेत 

Shytoshi ने Shiba Inu (SHIB) ETF की संभावना का संकेत दिया है और इकसिस्टम के लिए प्रमुख भविष्य के अपग्रेड पर भी अपनी राय दी है। ETH ETF के अप्रूवल मिलने के बाद ही Shytoshi Kusama ने अपने X अकाउंट से Ethereum को ETF की बधाई देते हुए भविष्य में Shiba Inu (SHIB) ETF के लॉन्च के संकेत दिए है। Shytoshi के अनुसार Ethereum ETF ने Shiba Inu ETF की राह खोल दी है। इस संदेश ने Shiba Inu इन्वेस्टर्स और SHIB Army के बीच अटकलों को हवा दे दी है, यह सुझाव देते हुए कि मीम कॉइन अपने ETF के साथ Ethereum के नक्शेकदम पर चल सकता है। इससे SHIB कम्युनिटी में उत्साह बढ़ गया है। क्योंकि SHIB ETF, shiba inu के लिए एक बड़ा माइलस्टोन हो सकता है। भविष्य में ऐसा होता है तो Shiba Inu, ETF लॉन्च करने वाला पहले मीम कॉइन बन सकता है। 

Solana ETF की मांग भी उठी 

spot Ethereum ETF की मंजूरी के साथ ही, Solana जैसे अन्य altcoins के लिए भी ETF की मांग शुरू हो गई है। मार्केट अनलिस्ट्स का कहना है कि spot Ethereum ETF की मंजूरी से अन्य ऑल्ट कॉइन के लिए भी ETF की मांग बढ़ सकती है, क्योंकि Ethereum के बाद Solana सबसे लोकप्रिय कॉइन है इसलिए  खासकर Solana ETF की मांग में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही Solana का मार्केट  कम्पटीशन कम है, जो Ethereum की तुलना में मुनाफे की अधिक संभावना का संकेत देता है। साथ ही निवेशक Ethereum मार्केट में सकारात्मक विकास के बाद अपना ध्यान Solana पर केंद्रित करना शुरू कर रहे हैं। Ethereum ETF पर SEC के फैसले के बाद, यह बदलाव निकट भविष्य में जल्द देखने को मिल सकता है।  

Ethereum ETF के अप्रूवल से न केवल Ethereum को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि altcoin मार्केट पर भी सकारात्मक प्रभाव डाला है। Solana, XRP, और अन्य अधिकांश प्रमुख क्रिप्टो ने स्ट्रोंग गेन दर्ज किया है। इसके साथ ही यह ऑल्ट कॉइन के ETF लॉन्च के अवसर भी बढ़ा रहा है।  

 यह भी पढ़िए : ETH ETF ने बढाई मीम कॉइन की कीमत, Pepe को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.