Crypto Hindi Advertisement Banner

FTX ने NFT Stars और Delysium के खिलाफ दायर किया मुकदमा

Published:April 29, 2025 Updated:April 29, 2025
Author: sakshi modi
FTX ने NFT Stars और Delysium के खिलाफ दायर किया मुकदमा

Crypto Exchange FTX ने NFT Stars Limited और गेमिंग प्लेटफॉर्म Delysium के पीछे काम करने वाली कंपनी KUROSEMI INC. के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा अमेरिका के डेलावेयर बैंकरप्सी कोर्ट में किया गया है।

FTX का आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने वादा किए गए टोकन नहीं दिए, जो कि FTX एस्टेट की रिकवरी प्रोसेस के लिए बहुत जरूरी थे। FTX की ओर से कई बार संपर्क करने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो कंपनी को कोर्ट की ओर रुख करना पड़ा।

FTX की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “हम सभी टोकन और कॉइन जारी करने वाली कंपनियों से अपील करते हैं कि वे वह एसेट्स लौटा दें, जो कानूनी रूप से FTX की है। हमारी टीम लगातार काम कर रही है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा पैसे रिकवर कर सकें और उन्हें हमारे कस्टमर्स तक पहुंचा सकें।”

कस्टमर्स को दूसरी किश्त देने की तैयारी में है FTX 

यह मुकदमा ऐसे समय पर सामने आया है जब FTX अपनी रिकवरी प्रोसेस के तहत कस्टमर्स को पेमेंट की दूसरी किश्त देने की तैयारी कर रहा है और FTX KYC Repayment Deadline 1 जून तक एक्सटेंड हुई है। वहीं अक्टूबर 2024 में कोर्ट के द्वारा अप्रूव किये गए प्रोजेक्ट के अनुसार, FTX 98% क्रेडिटर्स को उनके दावे की 119% अमाउंट लौटाने का लक्ष्य बना रहा है। दूसरी किश्त का भुगतान 30 मई 2025 से शुरू होने वाला है।

FTX की मौजूदा टीम, जिसे Bankruptcy Expert John Ray संभाल रहे हैं और अब तक टीम करीब $14.5 बिलियन से $16.3 बिलियन का अमाउंट रिकवर कर चुकी है। यह पूरी प्रोसेस FTX के फाउंडर Sam Bankman-Fried द्वारा कस्टमर्स के $8 बिलियन के दुरुपयोग के खुलासे के बाद शुरू हुई थी।

FTX की लीगल टीम Sullivan & Cromwell LLP ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर अन्य टोकन और कॉइन जारी करने वाली कंपनियों ने सहयोग नहीं किया, तो उनके खिलाफ भी जल्द ही मुकदमे दायर किए जाएंगे।

इन नए मुकदमों का नतीजा FTX की टोटल रिकवरी और कस्टमर्स को मिलने वाले अमाउंट को और स्ट्रांग बना सकता है। यह केस क्रिप्टो इंडस्ट्री के सबसे बड़े Insolvency Cases में से एक को अंतिम रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

कन्क्लूजन 

FTX का NFT Stars और Delysium के खिलाफ यह मुकदमा कंपनी की रिकवरी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य कस्टमर्स को उनका पैसा वापस लौटाना है। यह केस न सिर्फ FTX के इकोनॉमिक रिटर्न को मजबूती देगा, बल्कि अन्य क्रिप्टो कंपनियों को भी यह मैसेज देगा कि कॉन्ट्रैक्ट्स को फॉलो करना जरूरी है। जैसे-जैसे दूसरी किश्त का पेमेंट नजदीक आ रहा है, यह मुकदमा FTX की इमेज और इन्वेस्टर्स के भरोसे को फिर से स्ट्रांग करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके साथ ही अगर आप अन्य Crypto Exchanges से सम्बंधित न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे Crypto Exchanges सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते है, जहाँ आपको क्रिप्टो एक्सचेंजों को आदेश, 30 जून से पहले अपडेट करवाएं KYC इस तरह की नई जानकरी मिलेगी। 

यह भी पढ़िए: Bitcoin Price में स्थिरता के संकेत, क्यों खास है अगले 7 दिन
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.