Google Cloud ने लॉन्च किया Web3 पोर्टल, जानिए क्या होगा खास

30-Mar-2024 By: Sudeep Saxena
Google Cloud ने लॉन्च किया Web3 पोर्टल, जानिए क्या होगा खास

Google लगातार Web3 इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति को मजबूती के साथ में प्रदर्शित कर रहा। इसी कड़ी में अब Google Cloud ने टेस्टनेट टूल, ब्लॉकचेन डेटा सेट और डेवलपर्स के लिए लर्निंग रिसोर्स के साथ एक Web3 पोर्टल लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार Web3 पोर्टल के साथ अब यूजर्स Ethereum टेस्टनेट Sepolia और Holesky पर अपने डिसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशन्स को डिप्लॉय करने और टेस्ट करने के लिए टेस्टनेट टोकन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इसमें NFT डेवलप करने, Web3 लॉयल्टी प्रोग्राम लागू करने और मल्टी-पार्टी गणना के साथ डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित करने के तरीके पर ट्यूटोरियल के साथ एक लर्निंग प्रोग्राम भी है। यह Web3 इंडस्ट्री में Google द्वारा किए गए हाल के कई डेवलपमेंट के बाद आया है। हालाँकि Google Cloud के Web3 पोर्टल लॉन्च को क्रिप्टो इंडस्ट्री की मिलाजुली प्रतिक्रिया मिली हैं। 

Coin Gabbar के अनुसार क्रिप्टो इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजों ने Google के इस कदम को Bitcoin और क्रिप्टोकरेंसी की अवहेलना बताया। जहाँ Unchained के प्रोडक्ट मार्केटिंग के वाईस प्रेसिडेंट Phil Geiger ने अपनी X पर की गई पोस्ट में कहा कि Google, Bitcoin जैसी एक महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी को नजरअंदाज कर एक बड़ी चूक कर रहा है। 

वहीँ Mitroplus labs के फाउंडर Ivaibi Festo ने Google Cloud के इस कदम का स्वागत किया और Web3 पोर्टल को "कम्प्रेहैन्सिव रिसोर्स" के रूप में वर्णित किया।

Web3 इंडस्ट्री में Google लगातार बढ़ा रहा है अपनी उपस्थिति 

बिग टेक जाइंट Google लगातार Web3 इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति को बढ़ा रहा है। Web3 पोर्टल का लॉन्च Web3 इंडस्ट्री में Google द्वारा हाल के कई डेवलपमेंट के बाद आया है। बता दे कि Google ने हाल ही में यूजर्स को Bitcoin, Arbitrum, Avalanche, Optimism, Polygon और Fantom जैसे कई ब्लॉकचेन में वॉलेट बैलेंस सर्च की अनुमति देने के लिए अपनी सुविधाओं का विस्तार किया था। वहीँ वर्ष 2024 की शुरुआत में Google ने प्रमुख सर्च इंजनों पर Bitcoin ETF सहित कुछ क्रिप्टो प्रोडक्ट के एडवर्टाइजमेंट की अनुमति देने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव किया था। 

Web3 पोर्टल लॉन्च की तैयारी Google 2023 से ही कर रहा है, जिसके लिए उसने कई प्रमुख साझेदारियां भी की थी। जहाँ अक्टूबर 2023 में Google Cloud के BigQuery डेटा वेयरहाउस को MultiversX के साथ इंटीग्रेट किया गया था, जो Web3 प्रोजेक्ट ओर यूजर्स को Google Cloud इकोसिस्टम के भीतर पॉवरफुल डेटा एनालिटिक्स और Artificial Intelligence टूल से वैल्युएबल इनसाइट्स प्राप्त करने में मदद करता है। गौरतलब है कि सितंबर 2023 में, Google के BigQuery ने अपने डेटा वेयरहाउस में 11 ब्लॉकचेन नेटवर्क जोड़े थे, जिनमें Avalanche, Arbitrum, Cronos, Ethereum’s Görli testnet, Fantom, Near, Optimism, Polkadot, Polygon’s mainnet, Polygon’s Mumbai testnet और Tron शामिल हैं। 

यह भी पढ़िए : Bitcoin क्रिएटर Satoshi की तरह Pi के फाउंडर भी बने मिस्ट्री

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.