Crypto Hindi Advertisement Banner

Magic nft.xyz कैसे देता है स्कैम को अंजाम, जानिए डिटेल में

Updated 15-Apr-2025 By: sakshi modi
Magic nft.xyz कैसे देता है स्कैम को अंजाम, जानिए डिटेल में

क्रिप्टोकरेंसी और NFT की दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है और उतनी ही तेजी से स्कैमर्स भी इसका फायदा  उठा रहे हैं। NFT और क्रिप्टो स्पेस में इन्वेस्टर्स को बड़े प्रॉफिट का लालच देकर ठगने वाली साइट्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक संदिग्ध वेबसाइट सामने आई है, जिसका नाम है MagicNFT.xyz, जो कई यूजर्स के साथ स्कैम कर चुकी है और कई आरोपों के साथ सामने आई है। इस ब्लॉग में हम विस्तार से समझेंगे कि MagicNFT.xyz कैसे यूज़र्स के साथ स्कैम करती है और इससे बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Magic nft.xyz यूज़र्स को कई तरह से लालच देकर करती है स्कैम 

फर्जी NFT सेल्स का जाल

Magic nft.xyz सबसे पहले अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए काफी सुंदर, अट्रेक्टिव और 'लिमिटेड एडिशन' NFTs का एडवरटाइजमेंट करती है, जिससे वेबसाइट पर उपलब्ध आर्टवर्क्स दिखने में रियल और प्रोफेशनल लगते हैं और पहली नजर में किसी को भी शक नहीं होता है।

लेकिन असलियत में ये NFTs या तो पहले से मौजूद किसी आर्ट की कॉपी होते हैं या फिर पूरी तरह फर्जी। यूजर्स जब इन्हें खरीदने के लिए अपने वॉलेट से पेमेंट करते हैं, तो उनके NFT न तो ट्रांसफर होते है और न ही पैसे वापस मिलते हैं। वहीं अगर कई बार NFT मिल भी जाते है तो वह किसी वैल्यूलेस या बोगस टोकन की तरह होते है जिसे रीसेल करना नामुमकिन होता है। इस तरह से NFT स्पेस में अफवाहों फेक इनफार्मेशन के जरिये यूज़र्स के साथ स्कैम करती है। बता दे कि, NFT और क्रिप्टो के क्षेत्र में अफवाहें सामने आती रहती है, जैसे हाल ही में Treasure NFT Withdrawal Date बढ़ने की खबरें अफवाह है और लोग इस पर चर्चा कर रहे है।

फिशिंग वेबसाइट की तरह काम करना 

Magic nft.xyz एक फिशिंग साइट की तरह काम करती है, जिसका मतलब है कि यह वेबसाइट केवल दिखाने के लिए NFT प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसका असली मकसद आपके पर्सनल डेटा और क्रिप्टो वॉलेट की इनफार्मेशन को चुराना है। जब कोई यूजर साइट पर लॉगिन करता है या अपने वॉलेट को वेबसाइट से कनेक्ट करता है, तब यह साइट बैकग्राउंड में आपकी लॉगिन डिटेल्स, सीड फ्रेज या प्राइवेट कीज चुरा लेती है। इसके बाद स्कैमर आपके वॉलेट में मौजूद सभी क्रिप्टो और NFTs को ट्रांसफर कर लेते हैं और यूजर को इसका पता तब चलता है जब बहुत देर हो चुकी होती है।

फेक बोनस और इंसेंटिव ऑफर्स

Magic nft.xyz यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई बार "50% डिस्काउंट", बाय 1 गेट 1 फ्री और स्पेशल लिमिटेड ऑफर जैसे आकर्षक ऑफर देती है। इन ऑफर्स को देखकर यूजर सोचते है कि ये एक अच्छा मौका है और बिना ज्यादा रिसर्च किए जल्दी से NFT खरीदने का फैसला कर लेता है।

लेकिन सच्चाई ये है कि ये सभी ऑफर्स पूरी तरह फर्जी होते हैं। न तो कोई डिस्काउंट होता है और न ही कोई एक्स्ट्रा NFT मिलती है। जब तक यूजर को असलियत का पता चलता है, उसका पैसा स्कैमर के वॉलेट में जा चुका होता है।

वॉलेट एक्सेस स्कैम

वॉलेट एक्सेस स्कैम एक सबसे खतरनाक स्कैम है, जिसमें स्कैमर सीधे आपके वॉलेट पर कब्जा कर लेते हैं। Magic nft.xyz जैसे स्कैम प्लेटफॉर्म्स अक्सर यूजर्स से वॉलेट कनेक्ट करने के लिए लिंक भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है – “Connect Wallet to Claim NFT” या “Authorize to Buy”.

जैसे ही यूजर अपने वॉलेट को साइट से कनेक्ट करते है और परमिशन देता है, स्कैमर वॉलेट पर फुल एक्सेस हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वे आपके वॉलेट से सभी फंड्स ट्रांसफर कर लेते हैं। कई बार तो बैकग्राउंड में ऑटोमेटेड स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स चलाकर वॉलेट को बार-बार एक्सेस भी किया जाता है।

Magic nft.xyz स्कैम्स से बचने के लिए, यूज़र्स इन बातों का रखें ध्यान?

  • वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी चेक करें: किसी भी NFT साइट पर जाने से पहले उसका बैकग्राउंड, यूजर रिव्यू, और सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करें।

  • सीड फ्रेज कभी शेयर न करें: चाहे कोई वेबसाइट कितनी भी ट्रस्टेड लगे, सीड फ्रेज या प्राइवेट-की कभी किसी के साथ शेयर न करें।

  • वॉलेट परमिशन को लिमिटेड रखें: किसी भी DApp को लिमिटेड परमिशन दें और मेटामास्क जैसे वॉलेट में जाकर समय-समय पर परमिशन रिव्यू करें।

  • ऑफर्स से सावधान रहें: अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लग रहा है, तो हो सकता है वह असली न हो। सोच-समझकर ही इन्वेस्ट करें।

  • रियल NFT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें: OpenSea, Rarible, Foundation जैसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म्स का ही इस्तेमाल करें।

कन्क्लूजन 

MagicNFT.xyz जैसे फ्रॉड प्लेटफॉर्म्स NFT और क्रिप्टोकरेंसी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाकर इन्वेस्टर्स को निशाना बनाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जागरूक रहें, किसी भी डील को चेक करें बिना उस पर भरोसा न करें और अपने डिजिटल एसेट्स की सेफ्टी को प्राथमिकता दें। आपका एक छोटा सा सावधानी भरा कदम आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है। याद रखें, क्रिप्टो और NFT की दुनिया में जितना प्रॉफिट है, उतना ही रिस्क भी है।

यह भी पढ़िए: MFEV क्या है और इसके बारे में विस्तार से जानिए
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.