Crypto Hindi Advertisement Banner

Elon Musk का Grok AI, ChatGPT से कैसे है अलग, जानिए इनके बीच का अंतर

Updated 08-Jan-2025 By: Rohit Tripathi
Elon Musk का Grok AI, ChatGPT से कैसे है अलग, जानिए इनके बीच का अंतर

Elon Musk भी हुए AI की दौड़ में शामिल, लॉन्च किया AI चैटबॉट 

Elon Musk का X आधिकारिक तौर पर जेनेरिक AI की दौड़ में प्रवेश कर रहा है। Elon Musk के AI प्लेटफ़ॉर्म xAI ने Grok नामक एक नया चैटबॉट लॉन्च किया है, जो वर्तमान में बीटा मोड में है लेकिन आने वाले महीनों में महत्वपूर्ण विस्तार की योजना है। जिससे ChatGPT को एक बड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। Grok का लक्ष्य OpenAI, Google और Meta जैसी टैक कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करना है। वैसे तो Grok, ChatGPT या Google Bard के समान है क्योंकि यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और बातचीत की क्षमता रखता है, लेकिन Grok, ChatGPT से कैसे अलग है यह समझना भी जरुरी है क्योकि Elon Musk का मानना है कि यह ChatGPT से बेहतर है।

Elon Musk’s Grok vs. OpenAI’s ChatGPT:

AI मॉडल लैंग्वेज : Grok कंपनी के फ्रंटियर LLM Grok-1 पर आधारित है, जिसे 33 बिलियन पैरामीटर्स के साथ विकसित किया गया है। वहीँ ChatGPT, OpenAI द्वारा निर्मित GPT पर आधारित है। फिलहाल GPT-4 मार्केट में उपलब्ध है।

डेटा सोर्स : ChatGPT कॉमन क्रॉल, वेब टेक्स्ट, किताबों और Wikipedia सहित बड़े और विविध डेटासेट के आधार पर कोई जानकारी देता है जबकि, Grok की सबसे खास बात यह है कि यह X प्लेटफार्म की मदद से रियल टाइम जानकारी दे सकता है। इसके साथ ही यह कई प्रकार के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और पूछने के लिए सही प्रश्न भी सुझा सकता है। 

परफॉर्मेंस : कई टेस्टिंग करने पर, Grok ने कोडिंग में 63.2% और MMLU में 73% हासिल किये है। हालाँकि यह अभी भी GPT-4 की तरह सक्षम नहीं है, लेकिन कंपनी Grok-1 में इसकी क्षमता पर और कम करेगी। Grok, OpenAI के GPT-3.5 से अधिक सक्षम है, लेकिन GPT-4 जितना सक्षम नहीं है।

मार्केट अवेलेबिलिटी: ChatGPT को पिछले साल नवंबर में सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया गया था और यह कई वर्जन में उपयोग के लिए उपलब्ध है। Grok वर्तमान में बीटा मोड में है और USA में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे जल्द ही X premium+ यूजर्स लिए लॉन्च किया जाएगा। 

प्राइसिंग : ChatGPT यूजर्स को दो वर्जन प्रदान करता है, एक बेसिक  वैरिएंट जो मुफ़्त है, हालांकि इसमें रियल टाइम डेटा अपडेट का अभाव है और एक प्रीमियम वर्जन जिसकी कीमत $20 प्रति माह है, जो वास्तविक समय में जानकारी तक पहुंच प्रदान करता है। दूसरी ओर Grok X के premium+ यूजर्स के लिए $16 प्रति माह पर उपलब्ध होगा, जिससे यह ChatGPT की तुलना में एक सस्ता विकल्प होगा। 

कम्युनिकेशन स्टाइल : Grok को मजाकिया और चतुराई के साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे ChatGPT से अलग बनाता है। इस अंतर का उद्देश्य विभिन्न कम्युनिकेशन परेफरेंस को पूरा करते हुए यूनिक यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करना है। 

Grok के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। केवल समय ही बताएगा कि Grok विभिन्न पहलुओं में कहां खड़ा होता है। यह ChatGPT को पीछे छोड़ पाएगा या नहीं यह इसके लॉन्च के बाद ही तय किया जा सकता है।  

यह भी पढ़िए जॉब मिलने के चांस को कम कर देता है ChatGPT से बना Resume

यह भी पढ़िए: ऑन-चेन और क्रॉस-चेन डेटा की सिक्योरिटी पर फोकस करता है Mind Network
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.