क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में वैसे तो सभी Memecoins निवेशकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय रहते हैं, लेकिन लोग ज्यादातर DOGE और SHIB के विषय में ही बात करते हैं। बीते सालों में जरूर इन टोकन्स ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं, लेकिन वर्तमान समय में मार्केट में कई ऐसे Memecoins हैं, जो अपनी परफोर्मेंस से इन लोकप्रिय मीम टोकन्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं। आज हम आपको ऐसे ही मीम टोकन्स के विषय में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 1 महीने में 1000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया हैं। इन Memecoin में PUPS (Ordinals) (PUPS) Degen (Base) (DEGEN) और Cheems (CHEEMS) शामिल है।
हम आपके लिए ऐस 3 Memecoins लेकर आये हैं, जिन्होंने पिछले 1 महीने में लगभग 1000%की तेजी दिखाई है। इन टोकन में PUPS (Ordinals) (PUPS) Degen (Base) (DEGEN) और Cheems (CHEEMS) शामिल है।
PUPS (Ordinals) (PUPS)
1000 प्रतिशत ग्रोथ दिखा चुके Top 3 Memecoins की इस लिस्ट में पहले नंबर पर PUPS (Ordinals) (PUPS) टोकन का नाम आता है। यह टोकन एक डॉग थीम मीमकॉइन और वर्तमान में $18.42 पर ट्रेड कर रहा है। अगर बात की जाए इस टोकन की पिछले 1 महीने की परफोर्मेंस की तो, इस टोकन ने पिछले एक महीने में 1600% की तेजी दिखाई हैं। यानी PUPS टोकन पिछले एक महीने में Shiba Inu और Dogecoin जैसे बड़े मीम टोकन से भी बेहतरीन रिटर्न दे चुका हैं। $140,882,204 मार्केट कैप वाले PUPS टोकन की टोटल सप्लाई 7,770,000 है। जनवरी 2024 में $0.03513 का अपना ऑल टाइम लो बनाने के बाद PUPS अप्रैल 2024 में $32.45 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका हैं। यह Memecoin अब तक 52369.6% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, ऐसे में यह टोकन निवेश के लिए एक अच्छा टोकन हो सकता है।
Degen (Base) (DEGEN)
हमारी इस लिस्ट का अगला टोकन है Degen (Base) (DEGEN), जो कि वर्तमान में $0.03516 पर ट्रेड कर रहा हैं। इस टोकन ने पिछले 30 दिनों में दमदार प्रदर्शन किया है और क्रिप्टो विशेषज्ञों को आश्चर्य में डाल दिया है। पिछले 30 दिनों में 1607.9% की ग्रोथ कर चुका यह टोकन पिछले 1 हफ्ते में भी अपनी तेजी को बरकरार रखे हुए हैं। $443,318,589 मार्केट कैप वाले DEGEN की टोटल सप्लाई 36,965,935,954 हैं। जनवरी 2024 में $0.00002255 का ऑल टाइम लो बनाने के बाद DEGEN मार्च 2024 में $0.06454 का ऑल टाइम हाई बना चुका हैं। इस तरह यह टोकन अब तक 156510.7% की ग्रोथ दिखा चुका हैं, ऐसे में आप इस टोकन को निवेश के लिए चुन सकते हैं।
Cheems (CHEEMS)
हमारी लिस्ट का आखरी टोकन Cheems (CHEEMS) है, जो $0.004961 पर वर्तमान में ट्रेड कर रहा है। इस टोकन की कीमत पिछले एक महीने में 906.0% तक बढ़ चुकी हैं। पिछले एक साल में भी यह टोकन 5589.0% से ज्यादा का रिटर्न दिखा चुका हैं। $12,119,172 मार्केट कैप वाले Cheems (CHEEMS) 2,775,346,214 है। अक्टूबर 2023 में अपना ऑल टाइम हाई लो $0.00005382 बना चुका CHEEMS, 3 साल पहले यानी अक्टूबर 2021 में अपना ऑल टाइम हाई $0.01011 बना चुका हैं। वर्तमान में अपने ऑल टाइम लो से यह टोकन लगभग 9000% की ग्रोथ दिखा चुका हैं। ऐसे में अगर आप क्रिप्टो मार्केट में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो CHEEMS आपके लिए एक बेहतरीन टोकन बन सकता है।
इस आर्टिकल में हमने जिन मीम टोकन के विषय में जानकारी दी हैं, वह पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। चूँकि यह सभी एक Memecoins हैं, ऐसे में इन टोकन में काफी ज्यादा अस्थिरता देखी जा सकती हैं। ऐसे में अगर आप बताए गए किसी भी टोकन में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले टोकन के विषय में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए। साथ ही इन टोकन से जुड़े जोखिम को समझने के बाद ही आपको इनमें निवेश की योजना बनाना चाहिए।
यह भी पढ़िए : 2024 में अच्छे रिटर्न के लिए अभी खरीदे ये Top 5 Best Tokens
यह भी पढ़िए: 2024 के बुल रन के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए 5 AltcoinsCopyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.