भारत में रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ पर रोक लगाएगा Blockchain

04-Jun-2024 By: Ashish Sarswat
भारत में रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ पर रोक लगाएगा Blockchain

Blockchain Technology की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और आज के युग में इससे ज्यादातर लोग जागरूक हैं। Blockchain को इंटरनेट के बाद से सबसे सिग्निफिकेंट इनोवेशन के रूप में देखा जाता है। Blockchain Technology एक नोवल डेटा स्ट्रक्चर है, जो कि सिक्योर क्रिप्टोग्राफी पर आधारित है। यह पीयर-टू-पीयर नोड्स के माध्यम से नेटवर्क में एक चेन के रूप में जानी जाती है और ट्रांजेक्शन से जुड़े रिकॉर्ड को स्टोर करती है, जिससे डिजीटली ट्रांसफर की अनुमति मिलती है। इसके अलावा Blockchain Technology को कई डिपार्टमेंट्स जैसे कि फाइनेंस, हेल्थ एंड केयर, सप्लाई चेन और कई अन्य सेक्टर्स में अपनाने को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं देश-विदेश के कई बड़े-बड़े शहरों में Blockchain Technology को व्यापक रूप से अपनाया जा रहा है, जिसमें भारत का भी नाम शामिल है। भारत भी बड़ी तेजी से Blockchain Technology में अपने कदम बढ़ा रहा है। 

Blockchain Technology का इस्तेमाल कर रहा है Tamilnadu

हाल ही में भारत का Tamilnadu स्टेट Blockchain Technology का इस्तेमाल करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, Tamilnadu के Registration Department ने रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ को रोकने के लिए Blockchain सिस्टम को अपनाया है। Registration Department के सीनियर ऑफिसर ने कहा है कि फोर सेक्शन्स में स्टोर किए गए रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट की सुरक्षा के लिए डिपार्टमेंट ने ई-गवर्नेंस एजेंसी (TNeGA) के साथ गठजोड़ किया है। इसी के साथ डिपार्टमेंट ने Hash Algorithm सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट फाइलों को ब्लॉक सिस्टम में अपग्रेड करना भी शुरू कर दिया है, जैसा कि Cryptocurrency में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं डॉक्यूमेंट्स को अपग्रेड करने का कदम डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर्स द्वारा कुछ मामलों में पुराने दस्तावेजों के साथ की गई छेड़छाड़ का पता लगाने के लिए उठाया गया है। 

Blockchain हब बनने की दिशा में बढ़ रहा है भारत

Tamilnadu से पहले भी भारत के कई स्टेट Blockchain Technology को अपनाने के लिए कदम उठा चुके हैं। बता दें कि Telangana State Government ने Hyderabad में भारत का पहला Blockchain डिस्ट्रिक्ट लॉन्च किया था, जो कि Blockchain Technology के विकास के लिए संपूर्ण इकोसिस्टम प्रदान करने की एक पहल थी। Kerala Blockchain Academy (KBA) ने कई डोमेन में Blockchain ट्रेनिंग प्रोवाइड करने के लिए IIIT– Kerala के माध्यम से Kerala गवनर्मेंट के साथ मिलकर एक पहल की शुरूआत की थी। इसके बाद से भारत के कई बड़े-बड़े शहरों ने Blockchain Technology के एडॉप्शन की दिशा में अपने कदम बढ़ाएं थे, जिनमें Bangalore, Mumbai, Chennai, Pune, Gurgaon, Delhi और Ahmedabad के नाम शामिल हैं। इसी बीच भारत सरकार की Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) ने 2021 में Blockchain पर एक नेशनल स्ट्रेटजी जारी की थी, जिसका उद्देश्य भारत को Blockchain Technology में ग्लोबल लीडर बनाना था। 

भारत में Blockchain Technology को अपनाने में आ रही तेजी इस बात की ओर इशारा करती है कि भारत खुद को Blockchain हब बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अगर इसी तरह से भारत में Blockchain Technology के एडॉप्शन को बढ़ावा मिलता जाएगा, तो हो सकता है कि आने वाले सालों में भारत खुद को एक Blockchain Technology हब के रूप में विकसित कर लें। वहीं ऐसी उम्मीद भी है कि आने वाले समय में भारत के अन्य शहर भी Blockchain Technology को अपनाने की योजना बना सकते हैं। Blockchain हब की दिशा में काम करते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 में छोटे बदलावों के साथ भारत खुद को क्रिप्टो हब के रूप में विकसित कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Orissa Court का स्टेटमेंट, क्रिप्टो डीलिंग भारत में अवैध नहीं

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.