Jack Dorsey की Block डेवलप करेगी Full Bitcoin Mining System

26-Mar-2024 By: Sudeep Saxena
Jack Dorsey की Block डेवलप करेगी Full Bitcoin Mining System

Jack Dorsey की फर्म Block ने हाल ही में घोषणा की है कि वह Full Bitcoin Mining System का डेवलपमेंट करेगी। अपनी घोषणा में Block की ओर से कहा गया कि उसने Bitcoin Mining के लिए उपयोग किये जाने वाले तीन-नैनोमीटर चिप का डेवलपमेंट पूरा कर लिया है, जिसके चलते अब कंपनी Full Bitcoin Mining System के डेवलपमेंट की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। बता दे कि Block जो 2021 में Square के नाम से पहचानी जाती थी, तब उसके CEO Jack Dorsey ने Bitcoin Mining को डिसेंट्रलाइज्ड करने के लिए कोलेबोरेट एप्रोच का आइडिया दिया था। 

पेमेंट फर्म Block माइनिंग ऑपरेटरों के सामने आने वाली चुनौतियों का हल निकालने के लिए Bitcoin Mining System डेवलप कर रही है। जिसको लेकर Block ने कहा कि हमने माइनिंग ऑपरेटर्स को आने वाली चुनौतियों की पहचान के लिए विभिन्न प्रकार के Bitcoin Miners से बात की और उनके बीच लम्बा समय बिताया। इन इनसाइट के आधार पर और माइनिंग डिसेंट्रलाइजेशन का समर्थन करने के अपने लक्ष्य के लिए हम एक स्टैंडअलोन माइनिंग चिप के साथ अपने स्वयं के डिजाइन का Full Mining System पेश करने की योजना बना रहे हैं। 

Bitcoin Halving के बाद Block ने बढ़ाए माइनिंग को लेकर अपने प्रयास 

Jack Dorsey की पेमेंट फर्म Block लगातार Bitcoin Mining System को लेकर अपने प्रयास कर रही हैं। जहाँ फर्म 2023 में ही पांच-नैनोमीटर BTC माइनिंग चिप का एक प्रोटोटाइप डिजाइन पूरा कर चुकी हैं। जिसमें दावा किया गया था कि कुछ कम्पनियों के हाथों में चिप डेवलपमेंट का सेंट्रलाइजेशन इकोसिस्टम के लिए हार्मफुल था। बता दे कि Block द्वारा माइनिंग कम्युनिटी से सिस्टम के लिए एडिशनल फीडबैक प्रदान करने के लिए कहा गया हैं, जिसमें माइनर्स की पर्चेस, मेंटेनेंस, ट्रांसपेरेंसी और सॉफ्टवेयर इश्यूज में आने वाली चुनौतियों पर फीडबैक मांगा गया। Bitcoin Halving के बाद Block ने माइनिंग को लेकर अपने प्रयासों को तेज कर दिया है, जहाँ फर्म की Full Bitcoin Mining System के डेवलपमेंट की घोषणा भी इन्ही प्रयासों में से एक है। गौरतलब है कि 20 अप्रैल को हुए Bitcoin Halvin Event के बाद अब माइनर्स को मिलने वाले ब्लॉक रिवॉर्ड 6.25 BTC से घटकर 3.125 BTC हो गए हैं। यह इवेंट बिटकॉइन माइनर्स को विशेष रूप से प्रभावित करेगा, क्योंकि अब माइनर्स को मिलने वाला रिवॉर्ड पहले के मुकाबले आधा हो जाएगा। 

लगातार बढती जा रही है Bitcoin Mining Difficulty

Coin Gabbar के अनुसार वर्तमान समय में Bitcoin Mining Difficulty लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले बिटकॉइन माइनिंग डिफिकल्टी एडजस्टमेंट के आंकड़े के अनुसार माइनिंग डिफिकल्टी 86.4 ट्रिलियन के नए ऑल टाइम हाई पर पहुँच गई है। इसी के साथ हैश रेट में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही हैं, जिससे माइनर्स की बिटकॉइन को माइन करने की कठिनाईयों में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। साथ ही ब्लॉक रिवॉर्ड के आधे हो जाने से अब कई माइनर्स परेशानी में आ गए हैं। एक जानकारी के अनुसार हल्विंग के बाद पुराने माइनिंग उपकरण किसी काम के नहीं रहेंगे, जिसके पीछे की मुख्य वजह हैश रेट में बढ़ोतरी हैं। ऐसे में लो एफिशिएंसी के कारण कई माइनर्स अपने माइनिंग टूल बंद कर सकते हैं। 

यह भी पढ़िए : Halving से पहले ऑल टाइम हाई पर Bitcoin Mining Difficulty

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.