जानिए आखिर क्यों 25 प्रतिशत भारतीयों की पसंद बना Shiba Inu

31-May-2024 By: Ashish Sarswat
जानिए आखिर क्यों 25 प्रतिशत भारतीयों की पसंद बना Shiba Inu

भारतीय निवेशकों के बीच मीम कॉइन्स ने बनाई अपनी जगह 

भारत में क्रिप्टोकरंसी को जहाँ भारत सरकार नियमों लेकर सख्त कदम उठा रही है वहीं भारतीयों में क्रिप्टोकरंसी को लेकर रूचि बढ़ रही है। भारत में निवेशक Bitcoin और etherume जैसे बड़े कॉइन में तो निवेश कर ही रहे है लेकिन इसके साथ ही भारतीय निवेशकों के बीच मीम कॉइन्स ने भी अपनी जगह बनाई है। मीम कॉइन्स में भी Shiba Inu ने अपनी अलग पहचान बनाई है। Shiba Inu की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि shib ने सबसे बड़े मीम कॉइन Dogecoin को पीछे छोड़कर, भारत में होल्ड की जाने टॉप 5 क्रिप्टोकरंसी में अपनी जगह बनाई है। 

भारत में इसकी लोकप्रियता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत के 25 प्रतिशत क्रिप्टो होल्डर्स ने Shiba Inu में निवेश किया है। इसके साथ ही यह भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज WazirX पर दूसरी सबसे ज्यादा ट्रेड की जाने वाली करंसी है। इसके अलावा Google Analytics के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 90 दिनों में भारत में Shiba से जुड़ी सर्च में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। भारत में "Shiba Inu crypto" के लिए क्वेरी वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पता चलता है कि भारतीय क्रिप्टो कम्युनिटी के लोग Shiba Inu पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

Shiba Inu की बढती लोकप्रियता का क्या है कारण 

भारत में Shiba Inu की बढती लोकप्रियता से साफ पता चलता है की यह भारत में एक महत्वपूर्ण निवेश विकल्प बन गया है जिसके पीछे कई कारण हो सकते है। मीम कॉइन की अफोर्डेबिलिटी और एक्सेसिबिलिटी, इसे भारत जैसी उभरती इकोनॉमी के शुरुआती निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। बता दें कि Shiba Inu जैसी क्रिप्टोकरंसी का टिकट साइज छोटा होता है। इसलिए शुरुआती निवेशक क्रिप्टो स्पेस में आने के लिए Shiba Inu को चुनना पसंद करते हैं, ताकि वे कम निवेश में क्रिप्टो स्पेस में अपनी शुरुआत कर सकें। इसके अलावा भारतीय, Shiba Inu में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे है क्योंकि Shiba Inu एक उभरती हुई मीम करंसी है जिसके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। 

Shiba Inu की इस लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि मई 2021 में, देश में COVID-19 महामारी के दौरान, Ethereum के संस्थापक Vitalik Buterin ने भारत के लिए COVID-19 राहत कोष में लगभग 1 बिलियन डॉलर मूल्य के Shiba Inu टोकन दान किए थे। तब Shiba Inu ने भारत में सबका ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद से आज तक भारत में Shiba Inu की लोकप्रियता बनी हुई है।   

यह भी पढ़िए : Shiba Inu का कमाल 3 साल में 2000 डॉलर को बनाया 1 मिलियन डॉलर

यह भी पढ़िए: 2025 तक 1 डॉलर को पार कर सकता है Shiba Inu l CoinGabbar
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.