Crypto Hindi Advertisement Banner

मीम कॉइन बन रहे है भारतीय निवेशकों की पसंद, Shiba Inu सबसे आगे

Updated 01-Apr-2025 By: Rohit Tripathi
मीम कॉइन बन रहे है भारतीय निवेशकों की पसंद, Shiba Inu सबसे आगे

क्रिप्टो मार्केट में एक बुल रन आने के बाद भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों की स्थिति में काफी सुधार आया है। इस सुधार का मुख्य कारण भारतीय निवेशकों की क्रिप्टो में बढती रूचि है। हालाँकि भारतीय निवेशकों की इस बढ़ी हुई रूचि का सबसे ज्यादा फायदा मीम कॉइन को हुआ है। नए और पुराने निवेशक मीम कॉइन को लेकर ज्यादा उत्साहित नजर आए है। बता दें कि मार्च 2024 में, Shiba Inu भारतीय एक्सचेंज WazirX पर सबसे अधिक ट्रेड करने वाली क्रिप्टोकरेंसी बन गई है। इस मीम कॉइन क्रेज के चलते Bitcoin और अन्य altcoins की तुलना में मीमकॉइन ने निवेशकों का ध्यान ज्यादा आकर्षित किया है। 

इनमे भी डॉग-थीम वाले मीम कॉइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में है।  इसी के चलते Shiba Inu सबसे अधिक कारोबार वाले कॉइन के रूप में उभरा है, इसके बाद Bitcoin दूसरे स्थान पर रहा। लेकिन Ethereum जैसी करंसी इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई। इसके बजाय, मीम कॉइन इस लिस्ट में बने रही जिसमें तीसरे स्थान पर Pepe (PEPE) रहा, जिसने एक महीने में 500% बढ़ने के बाद काफी समर्थन हासिल किया था। इसके बाद Floki (FLOKI) रहा, इसने भी मार्च में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया वहीं Dogecoin पांचवें स्थान पर रहा।   

 Shiba Inu पहले से ही है भारतीयों की पहली पसंद

हालाँकि यह पहली बार नहीं जब मीम कॉइन इंडियन क्रिप्टो मार्केट में छा रहे है।  मीम कॉइन खासकर Shiba Inu पहले से ही भारतियों की पहली पसंद है। इस बात का पता इससे लगाया जा सकता है कि भारत के लगभग 25 प्रतिशत क्रिप्टो होल्डर्स ने Shiba Inu में निवेश कर रखा है। इसके साथ ही यह भारत के प्रमुख एक्सचेंजों पर सबसे ज्यादा ट्रेड की जाने वाली करंसी में से एक है। इसके साथ ही पिछले महीनों में Shiba Inu ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इसने नए निवेशकों को भी आकर्षित किया है। यही कारण अन्य मीम कॉइन की वृद्धि का भी है। इसके साथ ही मीम कॉइन में बढ़ते ट्रेड का एक कारण यह भी है कि निवेशक कम निवेश में अच्छा रिटर्न चाहते है जो मीम कॉइन में आसानी से कमाया जा सकता है।  इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि Bitcoin Halving के बाद मार्केट में फिर से उछाल आएगा जिसमें एक बार फिर मीम कॉइन सीजन देखने को मिल सकता है।  

यह भी पढ़िए: मीम कॉइन Bonk और Shiba Inu में से कौन है बेहतर
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.