Crypto Hindi Advertisement Banner

NFT Platform RTFKT Shutdown करने पर Nike के खिलाफ हुआ केस

Published:April 28, 2025 Updated:April 28, 2025
Author: sakshi modi
NFT Platform RTFKT Shutdown करने पर Nike के खिलाफ हुआ केस

विश्व प्रसिद्ध स्पोर्ट्सवियर ब्रांड Nike के खिलाफ एक क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने अपने NFT Platform RTFKT को बंद कर कंस्यूमर्स के अधिकारों का उल्लंघन किया और उन्हें फाईनेंशियल नुकसान पहुंचाया है। इस मुकदमे में Nike से 5 मिलियन डॉलर के कंपनसेशन की डिमांड की गई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने अपने NFT Platform को बंद कर एक "रग पुल" ऑपरेशन चलाया है।

NFT इन्वेस्टर्स को हुआ बड़ा नुकसान

RTFKT,  Nike द्वारा 2021 में अक्वायर्ड किया गया एक लोकप्रिय NFT Platform था, जो वर्चुअल स्नीकर्स और डिजिटल क्लॉथ बेचता था। Nike ने अपनी मार्केटिंग और पॉपुलर ब्रांड का उपयोग करते हुए, RTFKT के माध्यम से अलग-अलग NFT कलेक्शन पेश किए थे। इनमें से एक प्रमुख कलेक्शन 'CryptoKicks' था, जिसमें डिजिटल स्नीकर्स शामिल थे, जो यूज़र्स को अन्य लाभ और चैलेंज में पार्टिसिपेट करने का मौका भी प्रदान करते थे।

मुकदमे में दावा किया गया है कि Nike ने इन्वेस्टर्स को RTFKT के NFT को इस उम्मीद में खरीदने के लिए इंस्पायर किया था कि इसका प्राइस फ्यूचर में बढ़ेगा, क्योंकि यह Nike के ब्रांड से जुड़ा हुआ था। लेकिन जब Nike ने जनवरी 2025 में RTFKT को बंद कर दिया, तो NFT Price में बड़ी गिरावट आई, जिससे इन्वेस्टर्स को फाईनेंशियल नुकसान हुआ।

NFT Platform RTFKT Shutdown होने के बाद उठे सेफ्टी के मुद्दे

NFT Platform RTFKT के बंद होने के बाद, यह मुद्दा और भी गंभीर हो गया क्योंकि NFTs को लेकर कानूनी स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि Nike ने अपने NFTs को बिना प्रॉपर रजिस्ट्रेशन के बेचा, जो कि अमेरिकन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के नियमों का उल्लंघन हो सकता है। हालांकि, 9 अप्रैल, 2025 को Opensea द्वारा लिखे गए एक लेटर में OpenSea ने SEC से मांग थी की, NFT Marketplaces को मिलना चाहिए छूट। जिसमें बोला गया था कि,  NFTs को फेडरल सिक्यूरिटी लॉ से बाहर रखा जाए, क्योंकि इनकी लीगल डेफिनेशन सेफ्टी से मैच नहीं होती है।

वहीं यह मुकदमा कंज्यूमर प्रोटेक्शन लॉ और अलग-अलग स्टेट के ट्रेड और कॉम्पिटिशन लॉ के उल्लंघन करने का आरोप भी लगाता है। हालांकि, Us कोर्ट अब तक यह तय नहीं कर पाई हैं कि NFTs को कानूनी तौर पर सेफ माना जाए या नहीं। फिर भी, इस मामले में कहा गया है कि कोर्ट को NFTs की लीगल कंडीशन पर डिसीजन लेने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि केवल इस बात का डिसीजन लिया जाए कि Nike ने अपने कस्टमर्स को धोखा दिया है या नहीं।

RTFKT के बंद होने और इन्वेस्टर्स के फाईनेंशियल नुकसान को देखते हुए, यह मुकदमा एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि कैसे डिजिटल एसेट्स और NFTs को कंज्यूमर सेफ्टी लॉ के तहत रिज़र्व किया जा सकता है। इस मामले की सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट होगा कि क्या Nike को अपने कंज्यूमर्स के खिलाफ अपने बिजनेस डिसीजन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

कन्क्लूजन

Nike के द्वारा RTFKT NFT Platform Shutdown करने के बाद $5 मिलियन का क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें आरोप है कि कंपनी ने बिना प्रॉपर रजिस्ट्रेशन के NFTs बेचकर इन्वेस्टर्स को धोखा दिया और उन्हें फाईनेंशियल नुकसान पहुंचाया है। यह मामला डिजिटल एसेट्स और NFTs के लीगल स्टेटस पर महत्वपूर्ण सवाल उठाता है, जबकि Nike पर कंज्यूमर सेफ्टी लॉ का उल्लंघन करने का भी आरोप है। अदालत का फैसला यह तय करेगा कि Nike को अपने कस्टमर्स के खिलाफ जिम्मेदार ठहराया जा सकता है या नहीं। इसके साथ ही अगर आप NFT से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे NFT News सेक्शन पर जा सकते है, जहाँ आपको Treasure NFT के साथ Treasure fun.xyz क्यों हो रहा है ट्रेंड? इस तरह की न्यूज़ पढ़ने को मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Ethereum में होंगे बदलाव, नए फीस मॉडल का रखा गया प्रस्ताव
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.