Crypto Hindi Advertisement Banner

Paws Coin Price लिस्टिंग के बाद तेजी से गिरा, क्या रहे कारण?

Published:April 17, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: sakshi modi
Paws Coin Price लिस्टिंग के बाद तेजी से गिरा, क्या रहे कारण?

कम्युनिटी में लम्बे समय से इंतजार की जाने वाली PAWS Token Listing 16 अप्रैल 2025 को MEXC, Bybit और Bitget जैसे प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों पर हो गई, जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी में काफी उत्साह दिखाई दिया। लेकिन इस उत्साह के साथ लिस्टिंग के दिन ही PAWS Coin Price में तेजी से उतार-चढ़ाव भी देखे गए, जिससे यूज़र्स और ट्रेडर्स के बीच थोड़ी चिंता भी बढ़ी है। PAWS Coin लिस्टिंग के दिन ही अपना ऑल टाइम हाई $0.0003631 बनाया, जिससे अब यह 39.97% के कम प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चौकाने वाली बात यह हुई की इसी दिन कुछ ही समय PAWS Coin अपने ऑल टाइम लो तक भी पहुँच गया और इस प्राइस फ़्लचुएशन से यूज़र्स के बीच चिंता भी देखने को मिली। वहीं इसके करंट प्राइस को देखे तो खबर लिखे जाने तक PAWS Coin Price $0.0002152 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 29.6% की गिरावट आई है। इस अचानक गिरावट के कारण कम्युनिटी और ट्रेडर्स में चिंता का माहौल है। आइये विस्तार से जानते है कि, इन उतार-चढ़ाव के पीछे क्या हो सकते है संभावित कारण।

PAWS Coin Price में उतार-चढ़ाव के पीछे यह हो सकते है संभावित कारण 

PAWS Airdrop और सप्लाई का प्रेशर 

PAWS Coin की टोटल सप्लाई का 62.5% हिस्सा Airdrop के रूप में डिस्ट्रिब्यूट किया गया था। इसका मतलब यह है कि बहुत से इन्वेस्टर्स को टोकन फ्री में मिले थे और जैसे ही लिस्टिंग हुई, उन्होंने इन टोकन को बेचने का डिसीजन लिया, जिससे सेलिंग प्रेशर बढ़ा। ऐसे में जब एक बड़ा हिस्सा मार्केट में तुरंत सेल होने के लिए आता है, तो उसके प्राइस में गिरावट आना स्वाभाविक होता है। वहीं लिस्टिंग के बाद PAWS Coin ने अपना ऑल टाइम लो $0.0001816 भी बना लिया था, जो दर्शाता है कि शुरुआत में प्राइस में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है।

Memecoins की हाई वोलाटिलिटी और मार्केट की स्थितियां

PAWS Coin एक Memecoins है और Memecoins अपनी अनस्टेब्लिटी के लिए जाने जाते हैं। Memecoin  Price अक्सर सोशल मीडिया हाइप, खबरों और कलेक्टिव इन्वेस्टर्स की भावनाओं पर निर्भर करती हैं। शुरुआत में इन टोकन्स को लेकर हाइप होती है, लेकिन जब लिस्टिंग होती है तो, उनके प्राइस में उतार-चढ़ाव आने लगता है। PAWS Coin का भी यही हाल हुआ है। वहीं लिस्टिंग के समय ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में भी मंदी की स्थिति से भी PAWS Coin जैसे टोकन्स पर दबाव पड़ सकता है।

रियल यूटिलिटी का अभाव

PAWS Coin की सफलता मुख्य रूप से सोशल मीडिया हाइप और Memecoin की लोकप्रियता पर बेस्ड थी। अगर कोई क्रिप्टोकरेंसी रियल यूटिलिटी के बिना सिर्फ हाइप पर बेस्ड होती है, तो उसके प्राइस में उतार-चढ़ाव होना तय होता है। PAWS Coin के पास ऐसी कोई स्ट्रांग यूटिलिटी नहीं है, जो इसके प्राइस को स्टेबल रख सके और सोशल मीडिया फीडबैक और इन्वेस्टर्स की भावना इसके प्राइस में बदलाव ला सकती हैं।

कन्क्लूजन 

लिस्टिंग के बाद PAWS Coin Price में हुए उतार-चढ़ाव ने यह साबित कर दिया कि क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट केवल हाइप पर बेस्ड नहीं होना चाहिए। अगर कोई टोकन स्ट्रांग यूटिलिटी और आधार के बिना मार्केट में आता है, तो उसके प्राइस में इस तरह के उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक है। फिलहाल PAWS Coin का करंट प्राइस $0.0002152 है और 24 घंटे में 29.26% की गिरावट दिखी है। लेकिन आने वाले समय में इसके प्राइस में और बदलाव आ सकते हैं। इसके साथ ही आप इसके प्राइस को लेकर संभावनाओं को जानने के लिए आप हमारे प्राइस प्रेडिक्शन सेक्शन पर जाकर PAWS Price Prediction को डिटेल में पढ़ सकते है। 

यह भी पढ़िए: Beldex Coin Price Today, आज की परफॉर्मेंस पर पूरी नजर
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.