Crypto Hindi Advertisement Banner

Polygon Founder का बयान, Crypto Market Cycle में होगा बदलाव

Updated 29-Mar-2025 By: Akansha Vyas
Polygon Founder का बयान, Crypto Market Cycle में होगा बदलाव

Bitcoin Halving पर बेस्ड 4 वर्षीय Crypto Market Cycle या तो समाप्त हो चुकी है या इसका मार्केट्स पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा। इस बारे में Polygon के फाउंडर Sandeep Nailwal ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अब यह चार साल की सायकल उतनी प्रभावी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो के एसेट क्लास के रूप में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के शामिल होने के कारण ये सायकल पहले जैसी नहीं रहेगी। अगर आप जानना चाहते हैं की Bitcoin Halving क्या है तो दी गई इस लिंक पर जाएं। 

क्रिप्टो मार्केट की नई दिशा

Nailwal ने हाल ही में कहा कि पहले की तरह मार्केट में बड़ी गिरावट (जैसे 90% तक) नहीं देखी जाएगी। इसके बजाय, अब हम थोड़ी कम गिरावट (30-40%) देख सकते हैं और यह गिरावट कम प्रभावी और ज्यादा प्रोफेशनल महसूस होगी, खासकर "Blue Chip" क्रिप्टो एसेट्स जैसे Bitcoin और Ethereum में।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में अमेरिका में हाई इंटरेस्ट रेट और कम लिक्विडिटी के कारण निवेशक ज्यादा जोखिम लेने से बच रहे हैं, लेकिन जैसे ही इंटरेस्ट रेट कम होती हैं और ट्रंप प्रशासन का कार्यकाल स्थिर होता है, मार्केट फिर से एक बार तेजी से बढ़ने की उम्मीद कर सकता है। 

चार साल की सायकल अब क्यों बदल रही है?

Nailwal का मानना है कि अब यह चार साल की सायकल उतनी मजबूत नहीं रहेगी क्योंकि अब क्रिप्टो मार्केट ज्यादा डेवलप हो चुका है। इसके अलावा, US President Donald Trump का Bitcoin Strategic Reserve को लेकर आदेश और उनकी प्रो-क्रिप्टो पॉलिसी भी इस सायकल को प्रभावित कर रही हैं। इन पॉलिसी ने क्रिप्टो को इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए एक वैध और आकर्षक विकल्प बना दिया है।

इसके साथ ही Exchange-Traded Funds (ETFs) का आना भी इस सायकल में बदलाव का कारण बना है। ETFs ने कुछ डिजिटल एसेट्स की कीमतों को हाई बनाए रखा है, लेकिन इनकी विशेषता यह है कि ये निवेशक को ऑरिजनल डिजिटल एसेट्स नहीं देते, जिससे कैपिटल का सर्क्युलेशन भी सीमित हो जाता है।

ग्लोबल प्रेशर और अनिश्चितता का प्रभाव

इसके अलावा, ग्लोबल इकोनॉमिक प्रेशर और जियोपॉलिटिकल इन्स्टैबिलिटी का भी क्रिप्टो सायकल पर प्रभाव पड़ा है। जब निवेशक जोखिमपूर्ण एसेट्स से दूर भागते हैं, तो वे ज्यादा स्थिर विकल्पों जैसे कि गवर्नमेंट सिक्योरिटीज या कैश में इन्वेस्ट करने को प्राथमिकता देते हैं।

कन्क्लूजन 

जैसे-जैसे क्रिप्टो मार्केट डेवलप हो रहा है, हम देख सकते हैं कि पहले जैसी चार साल की सायकल अब प्रभावित हो रही है। Nailwal का मानना है कि जब क्रिप्टो मार्केट में फिर से तेजी आएगी, तो कैपिटल बड़े एसेट्स से छोटे एसेट्स में घूमेंगी। इसका मतलब यह है कि क्रिप्टो निवेशकों को पुराने तरीके से निवेश नहीं करना चाहिए और अब नए बदलावों के अनुसार अपनी स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.