Crypto Hindi Advertisement Banner

Project 11, BTC Private Key क्रैक करने पर 1 BTC रिवॉर्ड देगा

Published:April 17, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Project 11, BTC Private Key क्रैक करने पर 1 BTC रिवॉर्ड देगा

क्या क्वांटम कंप्यूटिंग Bitcoin की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है? यह सवाल क्वांटम कंप्यूटर के डेवलपमेंट की शुरुआत से क्रिप्टो वर्ल्ड के सामने है। अब इस सवाल का जवाब जानने के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग रिसर्च फर्म Project 11, ने "Q-Day Prize" चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज का उद्देश्य यह एक्सामिन करना है कि क्या क्वांटम कंप्यूटर Bitcoin की सिक्योरिटी ब्रेक कर सकते हैं। इस चैलेंज को पूरा करने वाली पहली टीम को Project 11 ने 1 BTC का रिवॉर्ड देने की घोषणा की है।

क्या है Q-Day Prize चैलेंज?

"Q-Day Prize" चैलेंज में पार्टिसिपेंट को रियल क्वांटम कंप्यूटर का यूज़ करके Bitcoin की “प्राइवेट की” का कोई हिस्सा क्रैक करना होगा। इसके लिए उन्हें Shor’s Algorithm का यूज़ करना होगा। साथ ही पार्टिसिपेंट केवल क्वांटम कंप्यूटर का ही यूज़ कर सकता है। इस चैलेंज का मुख्य ऑब्जेक्टिव यह पता करना है की क्या क्वांटम कंप्यूटर Elliptic Curve Cryptography (ECC) पर बेस्ड Bitcoin की सिक्योरिटी को क्रैक कर सकता है। अगर कोई इसमें सफल होता है, तो उसे Project 11, 1 BTC का रिवॉर्ड देगा। इसके लिए 5 अप्रैल 2026 की डेडलाइन तय की गयी है। 

इस चैलेंज का क्या सिग्नीफिकेन्स है?

"Q-Day Prize" एक सामान्य चैलेंज नहीं है, बल्कि यह इम्पोर्टेन्ट एक्सपेरिमेंट है। इसके द्वारा Project 11, क्वांटम कंप्यूटर के Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी की सिक्योरिटी पर इम्पैक्ट का पता लगाना चाहता हैं। Bitcoin की सिक्योरिटी आज के समय में ECC पर आधारित है, जो कि नार्मल कंप्यूटरों के लिहाज से बहुत स्ट्रांग है। लेकिन अगर क्वांटम कंप्यूटर इतने पावरफुल हो जाएं कि वे इसे क्रैक कर सकें, तो इससे Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की पूरी सिक्योरिटी कोम्प्रोमाईस होने का थ्रेट है।

इस चैलेंज के आउटकम से हम फ्यूचर में क्वांटम कंप्यूटरों के डेवलपमेंट के साथ क्रिप्टो करेंसी पर आने वाले खतरों के लिए प्रायर प्रिपरेशन कर पायेंगे। इससे यह भी समझने में मदद मिलेगी कि क्या हमें क्रिप्टो टेक्नोलॉजी के लिए नई सिक्योरिटी लेयर्स तैयार करना चाहिए। अगर आप लाइव Bitcoin Price को जानना चाहते हैं तो, लिंक पर क्लिक करें।

कन्क्लूज़न

"Q-Day Prize" चैलेंज एक इम्पोर्टेन्ट इशू से डील करता है, कि क्वांटम कंप्यूटर के सामने Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की सिक्योरिटी कितनी तैयार है। हालांकि अभी क्वांटम कंप्यूटरों उतने डेवलप नहीं हुए हैं कि वे Bitcoin की सिक्योरिटी क्रैक कर सकें, लेकिन क्वांटम टेक्नोलॉजी अभी डेवलपमेंट की अर्ली स्टेज पर है। ऐसे में क्रिप्टो वर्ल्ड को इसके लिए प्रायर प्रिपरेशन करना जरुरी है। यह चैलेंज क्रिप्टोकरेंसी और इसकी सिक्योरिटी को टेस्ट करने और सिक्योर फ्यूचर की प्रिपरेशन के लिए इम्पोर्टेन्ट इनसाइट्स देगा।

यह भी पढ़िए: Bitrue क्या है और इसका Treasure Nft से क्या है कनेक्शन?
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.