Crypto Hindi Advertisement Banner

Pudgy Penguins ने NFT Users के लिए शुरू किया Security Course

Published:April 25, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Pudgy Penguins ने NFT Users के लिए शुरू किया Security Course

क्रिप्टोकरेंसी और NFT की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ साइबर अटैक और ऑनलाइन फ्रॉड के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए, लोकप्रिय Pudgy Penguins NFT कलेक्शन की क्रिएटर कंपनी Igloo Inc. ने NFT और क्रिप्टो यूज़र्स के लिए एक स्पेशल शॉर्ट सिक्योरिटी कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इस कोर्स का उद्देश्य यूज़र्स को Web3 और ब्लॉकचेन से जुड़ी सेफ्टी टेक्नोलॉजी और खतरों के बारे में जागरूक करना है।

Igloo Inc. एक डिजिटल एसेट इनक्यूबेशन स्टूडियो है, जो NFT प्रोजेक्ट्स और खिलौनों की ब्रांडिंग के लिए जाना जाता है। इस कंपनी ने Pudgy Penguins और Lil Pudgy जैसे प्रोजेक्ट्स के ज़रिए डिजिटल एसेट की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। Pudgy Penguins NFT कलेक्शन में टोटल 8,888 यूनिक Penguin NFT शामिल हैं, जो Ethereum Blockchain पर बने हैं। वहीं Lil Pudgy कलेक्शन में 22,222 यूनिक NFT मौजूद हैं।

Pudgy Penguins की इस पहल की घोषणा 24 अप्रैल 2025 को की गई है, जिसमें बताया गया है कि, इसमें सिक्योरिटी क्लास 26 अप्रैल 2025 को रात 8 बजे EST पर ऑनलाइन ऑर्गेनाइज की जाएगी। भारत में यह क्लास 27 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे शुरू होगी।

Solana पर फोकस्ड होगी पहली क्लास, नए यूज़र्स को मिलेगी गाइडेंस

Pudgy Penguins ने इस सिक्योरिटी कोर्स के लिए Boring Security DAO के साथ पार्टनरशिप की है, जो एक डिसेंट्रलाइज्ड ऑर्गेनाइजेशन है और Web3 यूज़र्स को फ्री में सिक्योरिटी अवेयरनेस की ट्रेनिंग देता है। इस सिक्योरिटी कोर्स का पहला सेशन "Solana 101" नाम से शुरू किया जा रहा है। यह विशेष रूप से उन NFT यूज़र्स के लिए है जो Solana Blockchain का इस्तेमाल करते हैं या उसमें इंटरेस्ट रखते हैं।

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Solana Blockchain की बेसिक समझ दी जाएगी, जैसे कि इसका वर्किंग सिस्टम, कैसे ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर का उपयोग करें, अन्य चेन और इसमें क्या अंतर है और Solana Network पर चलने वाले सामान्य स्कैम्स व उनसे बचने के उपाय आदि। इसके साथ ही सिक्योरिटी टूल्स और टिप्स भी बताई जाएंगी जो यूज़र्स की सेफ्टी सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।

बता दे कि Igloo Inc. ने दिसंबर 2024 में अपना $PENGU Token भी लॉन्च किया था, जो कि Solana Network पर बेस्ड है। यह टोकन कम्युनिटी ग्रोथ, पब्लिक इनिसिएटिव और प्रोजेक्ट की स्टेब्लिटी को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, कंपनी ने Abstract नामक एक Zero Knowledge (ZK) Layer 2 नेटवर्क भी लॉन्च किया है, जो Ethereum Blockchain के साथ पूरी तरह से EVM-Compatible है। इसका उद्देश्य NFT और क्रिप्टो ट्रांजैक्शन को सेफ और भरोसेमंद बनाना है।

कन्क्लूजन 

Pudgy Penguins द्वारा शुरू किया गया यह सिक्योरिटी कोर्स न केवल NFT होल्डर्स को डिजिटल फ्रॉड से बचाने में मदद करेगा, बल्कि Web3 की दुनिया में एक नए सेफ्टी कल्चर को भी बढ़ावा देगा। जैसे-जैसे NFT और क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सिक्योरिटी एजुकेशन की आवश्यकता भी बढ़ रही है। ऐसे में यह कोर्स उन सभी यूज़र्स के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है जो डिजिटल एसेट्स में इन्वेस्ट करते हैं या Web3 का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसके साथ ही अगर आप NFT से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, हमारे NFT News सेक्शन पर जा सकते है, जहाँ आपको Treasure NFT Withdrawal जैसे नए टॉपिक की जानकारी मिलेगी। 

यह भी पढ़िए: क्या 2030 तक $2.4M तक पहुँच सकता है Bitcoin, जानिए रिपोर्ट
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.