Ethereum गैस लिमिट बढाने के लिए Pump The Gas वेबसाइट लॉन्च

Ethereum गैस लिमिट बढाने के लिए Pump The Gas वेबसाइट लॉन्च

अपने नेटवर्क की स्केलेबिलिटी को बढाने की दिशा में आगे बढ़ रही Ethereum ब्लॉकचेन की कोर डेवलपर्स की टीम ने एक नया इनोवेशन किया है। जानकारी के अनुसार Ethereum डेवलपर Eric Connor और MakerDAO में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के फॉर्मर हेड Mariano Conti ने लॉन्ग स्टेटिक गैस लिमिट को बढाने के लिए एक नई वेबसाइट Pamp The Gas की शुरुआत की है। बता दे कि Ethereum गैस लिमिट को 30 मिलियन से बढ़ाकर 40 मिलियन करने के लिए बनाई गई Pump The Gas वेबसाइट के माध्यम से लेयर 1 पर ट्रांजेक्शन फ़ीस कम हो जाएगी। सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर की गई अपनी एक पोस्ट में Eric Connor ने जानकारी देते हुए कहा कि Pump The Gas के माध्यम से लेयर 1 ट्रांजेक्शन फ़ीस में 15% से 33% की कमी हो सकती है। हम सोलो स्टेकहोल्डर्स, क्लाइंट टीम्स, पूल्स और कम्युनिटी के मेम्बर्स से इस पहल के साथ जुड़ने का आह्वाहन करते हैं। 

Coin Gabbar की माने तो Pump The Gas को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस वेबसाइट के जारी होने से पहले ही सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर #pumpthegas हैशटैग ट्रेंड होने लगा था। X पर Ethereum यूजर्स, DeFi इन्वेस्टर और कम्युनिटी मेम्बर्स नेटवर्क के इस नए बदलाव को सपोर्ट कर रहे हैं। 

Ethereum की स्केलेबिलिटी को बढ़ाएगी Pump The Gas वेबसाइट 

डेवलपर्स ने Ethereum ब्लॉकचेन नेटवर्क की लॉन्ग स्टेटिक गैस लिमिट को बढाने के पीछे शुरू की गई Pump The Gas वेबसाइट को लेकर यह तर्क दिया है कि नए परिवर्तन के माध्यम से Ethereum की स्केलेबिलिटी को बढाने में मदद मिलेगी। बताते चले कि Ethereum गैस लिमिट प्रयेक ब्लॉक में ट्रांजेक्शंस या स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट एक्जीक्यूट करने पर खर्च किए गए गैस के मैक्सिमम अमाउंट को रेफर करती है। जहाँ गैस एक Ether फीस है, जो नेटवर्क पर ट्रांजेक्शन करने या स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट एक्जीक्यूशन करने के लिए अवशयक होती हैं। जहाँ Pump The Gas पहल के माध्यम से गैस ब्लॉक लिमिट को 33% बढ़ाने से लेयर 1 Ethereum को एक दिन में 33% अधिक ट्रांजेक्शन लोड प्रोसेस करने की क्षमता मिलती हैं, जो पूर्व में कुछ लिमिटेशन के साथ में ही किया जा सकता था। 

Ethereum पर हाल ही में हुआ है Dencun Upgrad

Vitalik Buterin की Ethereum Blockchain को ओर बेहतर बनाने के लिए Ethereum डेवलपर की टीम लगातार प्रयास कर रही हैं जहाँ कुछ समय पहले हार्ड फोर्क Ethereum ब्लॉकचेन को बेहतर बनाने के लिए Dencun Upgrade किया गया था इस अपग्रेड की विशेषता यह है कि इसके बाद नेटवर्क पहले से ज्यादा बेहतर होने के साथ यूजर्स के लिए किफायती भी हो गया है Ethereum का Dencun Upgrade सुरक्षित और उपयोग करने में बेहद आसान है।

यह भी पढ़िए : Ethereum Network Standards में वृद्धि करना चाहते हैं Vitalik

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.