Crypto Hindi Advertisement Banner

SEC Chairman ने की Crypto Regulations की मांग, बताया जरूरी

Updated 24-Mar-2025 By: Rohit Tripathi
SEC Chairman ने की Crypto Regulations की मांग, बताया जरूरी

अमेरिका के U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) के Acting Chairman Mark Uyeda ने क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए क्लियर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की आवश्यकता पर जोर दिया है। हाल ही में  वॉशिंगटन डी.सी. में आयोजित SEC Crypto Task Force Roundtable में Uyeda ने Trump Administration के तहत नए नियमों की मांग की। यह बयान ऐसे समय में आया है जब Paul Atkins  SEC के नए Chairman Post की जिम्मेदारी लेने वाले हैं। अगर आप SEC Task Force के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Crypto Regulatory Framework की आवशयकता

Mark Uyeda ने SEC और Crypto Industry के बीच चल रहे मतभेदों पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1946 के SEC बनाम W.J. Howey Co. मामले का उल्लेख करते हुए बताया कि क्रिप्टो को "सिक्योरिटीज" के रूप में मान्यता देने को लेकर असहमति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 17 साल पहले Satoshi Nakamoto द्वारा Bitcoin Whitepaper जारी करने के बाद से अब तक, मार्केट के पार्टिसिपेंट्स,एडवोकेट, एकेडमिक्स, स्ट्रेटजी मेकर्स और रेगुलेटर्स इस नई क्रिप्टो असेट्स के संबंध में महत्वपूर्ण सवालों का सामना कर रहे हैं। Uyeda ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ वर्षों में SEC द्वारा क्रिप्टो कंपनियों के खिलाफ विभिन्न मामले दायर किए गए हैं, जिनमें कि Binance के पूर्व CEO Changpeng Zhao (CZ) और Ripple के खिलाफ दायर मामल भी शामिल हैं।

Mark Uyeda ने इस दौरान सुझाव दिया कि क्रिप्टो स्पेस में केवल पेनल एक्शन करने के बजाय, नए पॉलिसी और रेगुलेशन बनाकर इस इंडस्ट्री को मार्गदर्शन देना चाहिए। यह बात उन्होंने विशेष रूप से SEC के Former Chairman Gary Gensler के कार्यकाल के दौरान उठाए गए मामलों के संदर्भ में कही।

रेगुलेटरी ट्रांसपेरेंसी और न्यू प्रोसेस की बताई आवश्यकता

Mark Uyeda ने यह भी कहा कि SEC को क्रिप्टो एसेट्स को फेडरल सिक्योरिटी लॉ के तहत क्लासिफाई करने के लिए फॉर्मल रुलमेकिंग प्रोसेस को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि "नोटिस-एंड-कॉमेन्ट" नियमों का पालन करना और आयोग के विचारों को स्पष्ट रूप से जारी करने से क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए अधिक ट्रांसपेरेंसी और क्लियारिटी आ सकती है। यह तरीका, जो SEC के नियम बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सार्वजनिक बनाता है, क्रिप्टो की स्थिति को स्पष्ट करने में मदद कर सकता है। अगर आप जानना चाहते है कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है, तो लिंक पर जाकर आप इससे जुड़ा हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

कन्क्लूजन

SEC के कार्यकारी चेयरमैन का यह बयान क्रिप्टो इंडस्ट्री में क्लियर रेगुलेटरी डायरेक्श की आवश्यकता को दर्शाता है। इसके जरिए यह संकेत मिलता है कि SEC अब क्रिप्टो के प्रति दंडात्मक रवैया अपनाने के बजाय, पारदर्शिता और स्पष्ट नियमों के तहत क्रिप्टो कम्युनिटी को मार्गदर्शन देना चाहता है। यदि इस दिशा में कदम उठाए जाते हैं, तो यह क्रिप्टो मार्केट को एक स्टेबल और सिक्योर एनवायरमेंट प्रदान कर सकता है। अब देखना यह होगा कि नए SEC Chairman Paul Atkins इस मुद्दे को कैसे संभालते हैं और क्रिप्टो के लिए पॉलिसीज का कौन सा नया सेट पेश करते हैं।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.