लम्बे समय से स्टैग्नेंट चल रहे Shiba Inu में पिछले कुछ दिनों में इन्वेस्टर्स और कम्युनिटी एक्टिविटीज अचानक बढ़ गयी है। जहाँ एक ओर इसमें कुछ बड़ी Whale Dump की घटनाएं देखी गयी तो दूसरी ओर Shiba Inu कम्युनिटी भी लगातार Shiba Inu Burn Rate को बढ़ा कर इन डंप की घटनाओं के इम्पैक्ट को काउंटर करने की कोशिश कर रही है। Shiba Inu की कम्युनिटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का प्रभाव अब Shiba Inu Price में देखने को मिल रहा है। हाल ही में, Shiba Inu Price में एक दिन में 10% से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। आइये जानते हैं वो कौन-से कारण है जो Shiba Inu Price को प्रभावित कर रहे हैं।
Shiba Inu Burn Rate में दिखी ग्रोथ : हाल ही में, Shiba Inu की बर्न रेट 24 घंटे में 4800% तक की बढ़ गयी थी। इस दौरान लगभग 15.8 मिलियन SHIB Token सर्कुलेशन से बाहर हो गए है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी Shiba Inu Burn Rate एक दिन में 3084% तक बढ़ गयी थी। इसके कारण मार्केट में Shiba Inu की सप्लाई लगातार कम हो रही है। वहीं दूसरी और Shiba Inu के कम्युनिटी सपोर्ट के कारण बने पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट से इसकी डिमांड मार्केट में स्टेबल बनी हुई है। स्टेबल डिमांड और लगातार कम हो रही सप्लाई Shiba Inu Price के बढ़ने का एक प्रमुख कारण है।
USA-UK Trade Deal और USA-China Trade Talk : USA के President Donald Trump द्वारा शुरू किये गए रेसिप्रोकल टैरिफ सिस्टम के बाद से क्रिप्टो मार्केट की ग्रोथ रेट लगभग स्टैग्नेंट हो गयी थी। इसके बाद से लगभग सभी बड़े क्रिप्टो कॉइन या तो स्टेबल थे या नेगेटिव ग्रो कर रहे थे। हाल ही में हुई, USA-UK रेसिप्रोकल टैरिफ डील के बाद से सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। Shiba Inu की कीमतों में हुए हालिया सुधार में इस डील के कारण हुए पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट का भी स्पष्ट प्रभाव है। वहीं आगे होने वाली USA-China Trade Talk को लेकर भी क्रिप्टो इन्वेस्टर होपफुल हैं। इसके कारण आगे भी Shiba Inu Price में इसी तरह की बढ़त दिखने की सम्भावना है।
Ethereum के Pectra Upgrade का प्रभाव: Shiba Inu और SHIB Token, Ethereum Blockchain के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में, Ethereum पर हुए हार्ड फोर्क अपग्रेड Pectra ने इस ब्लॉकचेन से जुड़ी समस्याओं जैसे लो ट्रांज़ैक्शन स्पीड और हाई ट्रांज़ैक्शन फीस आदि का सॉल्यूशन किया है। इस अपग्रेड के बाद से Ethereum और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को यूज़ कर रहे सभी प्रोजेक्ट्स की कीमतों में सुधार हुआ है। Shiba Inu Price में हुई वृद्धि में इस डेवलपमेंट का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
Shiba Inu Price में हुई हालिया वृद्धि कई अहम कारणों का परिणाम है। Shiba Inu कम्युनिटी ने बर्न रेट को आक्रामक रूप से बढ़ाकर सप्लाई को सीमित करने का काम किया, जिससे इसकी कीमत पर पॉजिटिव असर हुआ है । साथ ही, USA-UK Trade Deal और USA-China Trade Talk की सकारात्मक खबरों ने क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्टर्स का भरोसा फिर से मजबूत किया है। इसके अलावा Ethereum के Pectra Upgrade से Shiba Inu जैसे ERC-20 बेस्ड टोकन को ट्रांजैक्शन संबंधी बड़ी राहत मिली है, जिससे इनके उपयोग और वैल्यू में सुधार हुआ है।
इन तमाम पॉजिटिव फैक्टर्स के कारण Shiba Inu Price में हालिया बढ़त देखी गयी है और यदि मार्केट का यही ट्रेंड बना रहता है, तो आने वाले समय में Shiba Inu इन्वेस्टर्स को और भी बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़िए: Bitcoin $103K पार, US-UK Deal के साथ ये हैं 3 अहम वजहरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.