Crypto Hindi Advertisement Banner

Shiba Inu Price Prediction, जानिए 17 Jan का प्राइस एनालिसिस

Published:January 17, 2025 Updated:April 17, 2025
Author: sakshi modi
Shiba Inu Price Prediction, जानिए 17 Jan का प्राइस एनालिसिस

Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बना चुका है और हाल ही में $0.00002275 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है और पिछले 24 घंटों में इसमें 2.10% की वृद्धि देखी गई है। इसकी मार्केट कैप की बात करें तो यह वर्तमान में $13.4 बिलियन है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $528.31 मिलियन है। हालांकि, SHIB Price अभी भी अपने आल टाइम हाई से काफी नीचे है, जो इसने अक्टूबर 2021 में $0.00008845 बनाया था, जिससे अब यह 74.29% के कम प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं 2020 में बनाये गए अपने आल टाइम लो $0.00000000008165 से 27851618.03% के ज्यादा प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। आइये इसके हिस्टोरिकल परफॉरमेंस के आधार पर Shiba Inu Price Prediction करते है और जानते है कि, आने वाले 2 सालों में प्राइस में क्या परिवर्तन हो सकते है। 

Shiba Inu Price Prediction, अगले 2 सालों में क्या है संभावनाएं?

वर्तमान में SHIB Price में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन Shiba Inu Price Prediction के अनुसार इसके फ्यूचर के बारे में कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दो सालों में इसके प्राइस में पॉजिटिव ग्रोथ हो सकती है। अगर Shiba Inu की करंट ग्रोथ रेट और एडॉप्शन जारी रहता है, तो यह संभव है कि, आने वाले 2 सालों में इसका प्राइस $0.00005 से $0.0001 के बीच हो सकता है। इस वृद्धि के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे इसके साथ जुड़ी हुई NFTs, मेटावर्स में इसका संभावित उपयोग, और इसकी कम्युनिटी द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से नेटवर्क का विस्तार।

कन्क्लूजन 

Shiba Inu ने पिछले कुछ सालों में अच्छी ग्रोथ हासिल की है और वर्तमान में यह क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक महत्वपूर्ण प्लेयर बन चुकी है। हालांकि, इसका प्राइस अभी भी अपने आल टाइम हाई से काफी कम है, लेकिन यह अब भी अपने आल टाइम लो से तेजी से ग्रोथ हासिल कर रही है। इसके पीछे एक स्ट्रांग कम्युनिटी, मेटावर्स और NFTs जैसे नए क्षेत्रों में विस्तार की संभावनाएं हैं, जो SHIB के फ्यूचर को अच्छा बना सकते हैं।

आने वाले दो वर्षों में SHIB Price में वृद्धि की संभावना है, लेकिन यह पूरी तरह से क्रिप्टो मार्केट और अन्य एक्सटर्नल फैक्टर्स पर निर्भर करेगा। इसलिए इन्वेस्टर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट में रिस्क भी होता है और उन्हें सोच-समझकर ही किसी डिसीजन पर पहुंचना चाहिए। 

यह भी पढ़िए: Dogecoin Price Prediction, 2025 में प्राइस $1 तक पहुंचेगा?
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.