Crypto Hindi Advertisement Banner

Shiba Inu Price Prediction, जाने 12 Dec का प्राइस एनालिसिस

Published:December 12, 2024 Updated:April 17, 2025
Author: sakshi modi
Shiba Inu Price Prediction, जाने 12 Dec का प्राइस एनालिसिस

Shiba Inu क्रिप्टो मार्केट में काफी चर्चा में है। वर्तमान में Shiba Inu Price,  $0.00002949 है, जो पिछले 24 घंटे में 9.43% की वृद्धि दर्शाता है। इस समय इसका टोटल मार्केट कैप $17.36 बिलियन है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $1.5 बिलियन दर्ज किया गया है। इन आँकड़ों से पता चलता है कि Shiba Inu की पॉपुलैरिटी और ट्रेडिंग एक्टिविटी लगातार बढ़ रही है।

Shiba Inu ने 28 अक्टूबर, 2021 को $0.00008845 का अपना आल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, अब यह उस लेवल से 66.56% कम प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ, Shiba Inu ने 1 सितंबर, 2020 को $0.0000000000008165 का आल टाइम लो छुआ था, जिससे यह अब तक 36,230,479.29% की बड़ी वृद्धि कर चुका है। Shiba Inu की प्राइस हिस्ट्री काफी इंटरेस्टिंग रही है, जिसके आधार पर अब लोग Shiba Inu Price Prediction जानने के लिए भी काफी एक्साईटेड है, तो आइये जानते है विस्तार से प्राइस प्रेडिक्शन और एनालिसिस। 

Shiba Inu Price Prediction, क्या SHIB 2025 तक अन्य Memecoins को पीछे छोड़ेगा?

Shiba Inu ने Memecoins में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। Dogecoin के बाद यह सबसे ज्यादा चर्चित और ट्रेड होने वाला Memecoin है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, Shiba Inu का फ्यूचर काफी ब्राइट है, इसकी यूटिलिटी बढ़ने से और ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स, NFT और मेटावर्स जैसी नई टेक्नोलॉजी के प्रवेश के कारण, यह फ्यूचर में और भी ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है।  

जहाँ Dogecoin Price सोशल मीडिया पब्लिसिटी और कम्युनिटी पर निर्भर है, वहीं Shiba Inu ने Shiba Inu Burn Rate और अन्य ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स के जरिए लॉन्ग-टर्म प्राइस स्टेबिलिटी का मार्ग खोला है।

Shiba Inu Price Prediction 2025 के अनुसार, 2025 तक Shiba Inu Price, $0.0001 तक पहुँचने की संभावना है। यदि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम और Shiba Inu Market Cap स्टेबिलिटी बनाए रखता हैं, तो यह Dogecoin को कड़ी टक्कर दे सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह से मार्केट की स्थिति और इन्वेस्टर्स के इंटरेस्ट पर निर्भर करेगा।

कन्क्लूजन 

Shiba Inu ने क्रिप्टो मार्केट में अपना दबदबा बनाया हुआ है। इसकी लगातार बढ़ती Shiba Inu Burn Rate और Shiba Inu Price Chart इसे लॉन्ग-टर्म के लिए एक प्रॉमिसिंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बना सकते है। हालांकि, इन्वेस्टमेंट से पहले मार्केट की स्थिति और प्राइस प्रेडिक्शन पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि इसका परफॉरमेंस पूरी तरह से मार्केट स्टेबिलिटी और इन्वेस्टर्स के इंटरेस्ट पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़िए: Pepe Coin Price Prediction 2025,2026,2027,2028,2029,2030
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.