Crypto Hindi Advertisement Banner

Solana News, 17 मार्च को CME ग्रुप लांच करेगा Solana Futures

Updated 01-Mar-2025 By: sakshi modi
Solana News, 17 मार्च को CME ग्रुप लांच करेगा Solana Futures

दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव्स मार्केटप्लेस CME Group ने घोषणा की है कि वह 17 मार्च से Solana (SOL) Futures लांच करने जा रहा है। इस नई पहल का उद्देश्य इन्वेस्टर्स को बिना Solana Token खरीदे उसके प्राइस पर फ्यूचर में ट्रेड करने का मौका प्रदान करना है। ये फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स इन्वेस्टर्स को क्रिप्टो प्राइस पर अनुमान लगाने की परमिशन देंगे, जिससे वे डिजिटल करेंसी के साथ बिना सीधे तौर पर जुड़े, अपने इन्वेस्टमेंट की सेफ्टी और प्रॉफिट अर्न करने में सक्षम होंगे।

CME Group के अनुसार ये नए फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स मुख्य रूप से दो साइज़ में उपलब्ध होंगे, एक माइक्रो कॉन्ट्रैक्ट, जो 25 SOL के बराबर होगा और एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, जो 500 SOL के बराबर होगा। ये कॉन्ट्रैक्ट्स कैश-सेटल होंगे, यानी इन्वेस्टर्स अपने प्रॉफिट और लोस को यू.एस. डॉलर में सेटल करेंगे, न कि Solana Token के रूप में।

CME ग्रुप का उद्देश्य और क्रिप्टो प्रोडक्ट्स में वृद्धि

CME Group के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिप्टोकरंसी प्रोडक्ट्स, Giovanni Vicioso ने कहा कि यह कदम ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उठाया गया है, जो रेगुलेटेड प्रोडक्ट्स के जरिए क्रिप्टोकरंसी प्राइस में रिस्क को मैनेज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि Solana Ecosystem तेजी से बढ़ रहा है और इस नए फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लांच से इन्वेस्टर्स को बेहतर तरीके से इन्वेस्ट करने का मौका मिलेगा।

इस अनाउंसमेंट के साथ ही CME Group ने यह भी बताया कि उनके क्रिप्टो प्रोडक्ट्स का एवरेज डेली वॉल्यूम 202,000 कॉन्ट्रैक्ट्स पर डे तक पहुंच गया है, जो इस साल में 73% की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अलावा, ओपन इंटरेस्ट में भी 55% की वृद्धि हुई है और वर्तमान में 11,300 से अधिक यूनिक अकाउंट्स एक्टिव रूप से ट्रेडिंग कर रहे हैं। यह डेटा क्रिप्टो मार्केट में बढ़ते इन्वेस्टर्स के इंटरेस्ट और फ्यूचर में नए मौकों की संभावना को दर्शाता है।

Solana Futures का लॉन्च CME Group के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्रिप्टोकरंसी के इन्वेस्टर्स को नए और बेहतर तरीके से अपने रिस्क को संभालने का मौका प्रदान करेगा।

कन्क्लूजन 

CME Group द्वारा Solana Futures का लांच क्रिप्टोकरंसी मार्केट में एक नया और महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। यह इन्वेस्टर्स को वैलिड और  रेगुलेटेड तरीके से Solana Price पर ट्रेडिंग करने का मौका प्रदान करेगा। इसके साथ ही, यह क्रिप्टोकरंसी मार्केट में इन्वेस्टमेंट के रिस्क को कम करने और रिस्क मैनेजमेंट के बेहतर ऑप्शन उपलब्ध कराने में मदद करेगा। CME Group की बढ़ती लोकप्रियता और अपने प्रोडक्ट के वॉल्यूम में वृद्धि यह दर्शाती है कि क्रिप्टोकरंसी से संबंधित प्रोडक्ट्स में इन्वेस्टमेंट इंटरेस्ट तेजी से बढ़ रहा है। अब यह देखना इंटरेस्टटिंग होगा कि Solana Futures के लॉन्च के बाद मार्केट में किस प्रकार के बदलाव आते हैं और यह इन्वेस्टर्स को नए मौके देता है या नहीं।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.