Crypto Hindi Advertisement Banner

Sui और Axelar का हुआ इंटीग्रेशन, Web3 को मिली नई रफ्तार

Published:May 09, 2025 Updated:May 10, 2025
Author: Akansha Vyas
Sui और Axelar का हुआ इंटीग्रेशन, Web3 को मिली नई रफ्तार

8 मई 2025 को Sui ने एक बड़ा ऐलान किया। अब Sui Network, Axelar Network के साथ इंटीग्रेट हो चुका है। इस साझेदारी का मकसद है क्रॉस-चेन इंटरऑपरेबिलिटी को आसान बनाना और डेवलपर्स व इंस्टिट्यूशन्स को बेहतर स्केलेबिलिटी और सिक्योर मल्टीचेन ऑप्शन देना।

क्या है इस पार्टनरशिप का फायदा?

Sui और Axelar के इस इंटीग्रेशन के बाद, डेवेलपर्स अब एक ही बार स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डिप्लॉय करके उन्हें मल्टीपल ब्लॉकचेन नेटवर्क्स तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए Axelar’s Interchain Token Service का इस्तेमाल होगा, जो Squid Router, Backpack Wallet और SlushWallet जैसे टूल्स के ज़रिए यूज़र्स को मल्टीचेन एक्सेस देगा।

इसका मतलब यह है कि अब Web3 एप्लिकेशन बनाने वाले लोग, ज्यादा आसानी से यूज़र्स तक पहुंच सकते हैं और उन्हें बेहतर अनुभव दे सकते हैं वो भी अलग-अलग ब्लॉकचेन नेटवर्क्स पर।

Sui की zkLogin टेक्नोलॉजी भी बनी आकर्षण का केंद्र

Sui की खास टेक्नोलॉजी zkLogin इस इंटीग्रेशन में अहम भूमिका निभाएगी। यह फीचर यूज़र्स को Gmail, Facebook जैसी सामान्य ID से Web3 में लॉगिन करने की सुविधा देता है जिससे आम यूज़र्स के लिए भी क्रिप्टो ऐप्स का इस्तेमाल बेहद आसान हो जाता है।

साथ ही, इस इंटीग्रेशन में इंस्टिट्यूशनल-ग्रेड सिक्योरिटी और कंप्लायंस का भी ध्यान रखा गया है — जो इसे Web3 में बड़ी संस्थाओं के लिए भी आकर्षक बनाता है।

Mastercard, Circle और Stacks के साथ पहले ही जुड़ चुका है Sui

Sui ने हाल ही में Mastercard, USDC (Circle) और Stacks जैसे बड़े नामों के साथ भी पार्टनरशिप की थी। अब Axelar के साथ यह नया इंटीग्रेशन, नेटवर्क को और भी मजबूत बनाता है।

SUI Token की कीमत में 20% की उछाल

Axelar के साथ इस इंटीग्रेशन की घोषणा के बाद, SUI Token Price में 20% से ज़्यादा का उछाल देखने को मिला। SUI Price $4.07 के हाई पर पहुँच गया है, लेकिन वहां से थोड़ी गिरावट के बाद अब यह लगभग $3.86 पर ट्रेड कर रहा है, जो फिर भी पिछले 24 घंटों में 6% की बढ़त दिखाता है।

ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जोरदार बढ़त हुई है, यह 119% बढ़कर $3.3 बिलियन तक पहुंच गया है। Coinglass डेटा के अनुसार, लॉन्ग/शॉर्ट रेशो 1.0008 है, जो ट्रेडर्स के बीच बैलेंस दर्शाता है। ओपन इंटरेस्ट में भी 10% की बढ़त आई है।

तकनीकी विश्लेषण: आगे क्या?

Sui Price $3.70 के सपोर्ट लेवल के ऊपर बनी हुई है। MACD अब भी पॉजिटिव ज़ोन में है और 10 से 200 दिनों की सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रही है। हालांकि, RSI 69 पर है, जो यह दिखाता है कि शॉर्ट-टर्म में थोड़ा स्लो डाउन हो सकता है। बोलिंजर बैंड के अपर लेवल को छूने के बाद अब कीमत हल्की सी नीचे आई है। यह एक सामान्य कंसोलिडेशन माना जा सकता है।

आने वाले समय में क्या हो सकता है?

अगर SUI Token $3.70 के ऊपर बना रहता है और नई खरीदी आती है, तो कीमत फिर से $4.40 तक जा सकती है। वहीं अगर यह सपोर्ट टूटता है, तो यह वापस $3.30 के लेवल तक गिर सकता है, जो कि कई मूविंग एवरेज के मेल का ज़ोन है।

कन्क्लूजन 

Sui और Axelar की यह पार्टनरशिप Web3 World के लिए बड़ी खबर है। यह सिर्फ डेवलपर्स के लिए ही नहीं, बल्कि आम यूज़र्स और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए भी बेहतरीन अवसर लाती है। SUI Token Price में हालिया उछाल बताता है कि मार्केट इस इंटीग्रेशन को पॉजिटिव मान रहा है। यदि टेक्निकल इंडीकेटर्स और मजबूत फंडामेंटल्स को देखा जाए, तो SUI फिलहाल एक हेल्दी कंसोलिडेशन फेज में है जो आगे एक और ब्रेकआउट की संभावना रखता है।

यह भी पढ़िए: Treasure NFT से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट, जो बनाते है इसे Red Flag
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.