Crypto Hindi Advertisement Banner

तमिलनाडु पुलिस ने Crypto Cases की जाँच के लिए हैंडबुक लॉन्च की

Updated 22-Mar-2025 By: sakshi modi
तमिलनाडु पुलिस ने Crypto Cases की जाँच के लिए हैंडबुक लॉन्च की

तमिलनाडु पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) Shankar Jiwal ने शुक्रवार को चेन्नई में स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में "वर्चुअल डिजिटल एसेट्स की इन्वेस्टिगेशन के लिए “Handbook" लॉन्च की है। जिसका टाइटल है,”Handbook for Investigations into Virtual Digital Assets” इस पहल से, तमिलनाडु पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स से जुड़ी इन्वेस्टिगेशन को और आसान और इफेक्टिव बनाने का नया तरीका शुरू किया है। जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, वैसे ही इस बदलते सिनेरियों में यह Handbook पुलिस को Crypto Cases की पहचान करने और उन्हें सही तरीके से हैंडल करने में मदद करेगी।

Crypto Cases को समझने के लिए Handbook में है आसान गाइड

यह Handbook क्रिप्टो से जुड़े केस, जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, पोंजी स्कीम और अन्य डिजिटल फ्रॉड की जांच करने के लिए बनाई गई है। इसमें यह बताया गया है कि पुलिस को इन केसेस को कैसे पहचानना है और सही तरीके से इनकी इन्वेस्टिगेशन कैसे करनी है। साथ ही, इसमें क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने के तरीके भी दिए गए हैं। अगर कोई क्राइम दूसरे देश में हुआ हो, तो उसे कैसे सॉल्व किया जाए, इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। इस Handbook का उद्देश्य पुलिस को डिजिटल वर्ल्ड और ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी को समझने में मदद करना है, ताकि वे क्रिमिनल्स को पकड़ सकें।

Giottus और Hash Legal के कोलैबोरेशन के साथ बनी यह Handbook 

यह Handbook भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए Best Exchange Giottus और लीगल फर्म Hash Legal के कोलैबोरेशन के साथ तैयार की गई है। इन दोनों ने मिलकर इस Handbook को तैयार किया है, जिससे पुलिस ऑफिसर्स को क्रिप्टो क्राइम को समझने और उनकी ठीक से इन्वेस्टीगेशन में मदद मिल सके। Giottus के CEO Vikram Subbaraj ने बताया कि इस गाइड को बनाने का आईडिया पुलिस ऑफिसर्स से बातचीत करने के बाद आया। उन्होंने कहा कि कई पुलिस ऑफिसर्स क्रिप्टो केसेस में उलझन महसूस करते थे क्योंकि उन्हें इसके लीगल स्टेटस और इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस को समझने में दिक्कत होती थी। इस गाइड को इसी परेशानी को दूर करने के लिए आसान और स्पष्ट तरीके से तैयार किया गया है।

Handbook का उद्देश्य केवल पुलिस के लिए क्रिप्टो फ्रॉड की इन्वेस्टिगेशन में मदद करना ही नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि इन इन्वेस्टिगेशन के शिकार लोगों को भी वही सहानुभूति मिले, जो दूसरे क्राइम के विक्टिम्स को मिलती है। Hash Legal के पार्टनर Athif Ahmed ने कहा कि इस गाइड से पुलिस को न सिर्फ क्रिप्टो क्राइम के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि यह क़दम यह भी सुनिश्चित करेगा कि जस्टिस का पूरा ख्याल रखा जाए और प्रभावित लोगों को सही मदद मिले।

यह Handbook अब पूरे भारत में पुलिस ऑफिसर्स को दी जाएगी और Giottus, पुलिस ऑफिसर्स को ट्रेनिंग भी देगा, ताकि वे क्रिप्टो क्राइम की पहचान करने और इन्वेस्टिगेशनमें और बेहतर हो सकें। इस पहल से पुलिस के पास सही जानकारी और रिसौर्सेज होंगे, जिससे वे क्रिप्टो से जुड़े क्राइम से प्रभावी तरीके से निपट सकेंगे।

कन्क्लूजन

तमिलनाडु पुलिस द्वारा लॉन्च की गई यह हैंडबुक, पुलिस ऑफिसर्स को क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल क्राइम को समझने और उनसे निपटने में मदद करेगी। डिजिटल वर्ल्ड में नए क्राइम के बढ़ने के साथ, यह गाइड पुलिस को इनकी इन्वेस्टिगेशन करने के लिए एक स्ट्रांग तरीका प्रदान करेगी। इससे न केवल इन्वेस्टिगेशन में मदद मिलेगी, बल्कि यह क्रिप्टो क्राइम के शिकार लोगों को भी जस्टिस दिलाने में सहायक होगा, जिससे सोसाइटी में विश्वास बढ़ेग। इसके साथ ही अगर आप डिटेल में जानना चाहते है कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है, तो इस लिंक पर क्लिक करें। 

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.