इन Top 3 Memecoins का प्राइज है 100 डॉलर से ज्यादा

Updated 08-Jan-2025 By: Rohit Tripathi
इन Top 3 Memecoins का प्राइज है 100 डॉलर से ज्यादा

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Memecoins उन टोकंस में से एक है, जिनको लेकर निवेशकों में अलग ही तरह का उत्साह होता है। इंटरनेट मीम की तर्ज पर क्रिएट किये जाने वाले इन Memecoins की कीमत मार्केट में मौजूद बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जैसे Bitcoin और Etherume से काफी कम होती है, जो क्रिप्टो निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित करती है। इनमें Shiba Inu (SHIB), Dogecoin (DOGE) और Bonk (BONK) जैसी क्रिप्टोकरेंसियों के नाम शामिल हैं, जिनकी कीमत $1 डॉलर से भी काफी कम है, लेकिन लोकप्रियता के मामले में ये मीमकॉइन बड़े-बड़े टोकंस को पीछे छोड़ रहे हैं। इनकी कम कीमत ही इन टोकन को, निवेशकों को अपने पोर्टफोलियों में एड करने के लिए मजबूर करती है। लेकिन आज हम अपने ब्लॉग में आपको ऐसे Top 3 Memecoins के विषय में जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत 100 डॉलर से भी ज्यादा है। 

100 डॉलर से ज्यादा कीमत वाले Top 3 Memecoins 

100 डॉलर से ज्यादा कीमत वाले Memecoins की लिस्ट में हमने Doge Killer (LEASH), DeFrogs (DEFROGS) और Sheboshis (SHEB) को शामिल किया है।

Doge Killer (LEASH)

$100 से ज्यादा प्राइज वाले Top 3 Memecoin की लिस्ट में जो पहला टोकन है वह Doge Killer (LEASH) है। यह टोकन Shiba Inu (SHIB) इकोसिस्टम का एक टोकन है। Dogecoin (DOGE) किलर के नाम से लोकप्रिय इस टोकन का लक्ष्य Dogecoin के स्क्रीप्ट-बेस्ड माइनिंग एल्गोरिदम के समकक्ष बनना है। $57,396,059 मार्केट कैप वाला Doge Killer (LEASH) वर्तमान में $539.90 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस टोकन की कीमत Dogecoin से करीब 1000 गुना अधिक हैं। इस टोकन की कीमत का इतना ज्यादा होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह, इस टोकन की सिमित सप्लाई का होना है। बता दे कि LEASH की कुल सप्लाई 106,335 है। गौरतलब है कि यह टोकन $8,983 का ऑल टाइम हाई भी बना चुका है। ऐसे में इस टोकन के निवेशक इस बात की उम्मीद लगाए हुए हैं कि आने वाले समय में यह मीमकॉइन Ethereum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को भी पीछे छोड़ देगा। 

DeFrogs (DEFROGS)

DeFrogs (DEFROGS) एक ऐसा टोकन है जो Ethereum प्लेटफ़ॉर्म पर ऑपरेट करता है। यह एक लोकप्रिय मीमकॉइन है, तथा अपनी कम सप्लाई के चलते इस टोकन की कीमत भी वर्तमान में काफी ज्यादा है। वर्तमान में $458.53 पर ट्रेड कर रहे DeFrogs (DEFROGS) की मार्केट कैपिटलाइजेशन $4,585,273 है। यह टोकन वर्ष 2024 में अपना ऑल टाइम हाई $3,987 भी बना चुका है। अगर बात की जाए इस टोकन की सप्लाई की तो इसकी कुल सप्लाई 10,000 टोकन है। ऐसे में यह टोकन काफी ज्यादा डिमांड में भी है। निवेशक मानते हैं कि अपनी कम सप्लाई के चलते यह टोकन आने वाले समय में Bitcoin और Ethereum को भी पीछे छोड़ देगा तथा क्रिप्टो मार्केट का सबसे ज्यादा कीमत वाला टोकन बन जाएगा। फिलहाल यह टोकन निवेश के लिए काफी अच्छा टोकन है। अगर आप क्रिप्टो मार्केट में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप इस टोकन पर भरोसा कर सकते हैं। 

Sheboshis (SHEB)

SHIBOSHIS 10,000 एक्सक्लूसिव Shiba Inu जनरेटेड नॉन फंजिबल टोकन (NFT) का एक कलेक्शन है। यह टोकन Shiba Inu टोकन की लोकप्रियता का फायदा उठा रहा है। साथ ही अपनी सप्लाई को लिमिटेड बनाए हुआ Sheboshis (SHEB) मीम टोकन वर्तमान में $231.43 पर ट्रेड कर रहा है। इस टोकन की कुल मार्केट कैप $4,628,573 है। अगर बात की जाए इस टोकन की सप्लाई का, तो इसकी कुल सप्लाई 20,000 SHEB है। Sheboshis (SHEB) टोकन की यही कम सप्लाई इसकी डिमांड को बढाती हैं। गौरतलब है कि यह टोकन $687.06 का अपना ऑल टाइम हाई भी बन चुका है। जो यह बताता है कि यह टोकन अभी काफी अच्छे प्राइज पर निवेश के लिए उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप इस टोकन में निवेश कर सकते हैं तो आप ढेर सारा प्रॉफिट अर्न कर सकते हैं। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप $100 से ज्यादा कीमत वाले इन मीम टोकन के विषय में जान गए होंगे। हालाँकि क्रिप्टो मार्केट के निवेशक मीम टोकन में निवेश को काफी जोखिम भरा मानते हैं, ऐसे में इन टोकंस में निवेश करने से पहले आप इनके बारे में अच्छी तरह से जानकारी जुटा लें।  

यह भी पढ़िए : कीमत में उछाल, फिर भी XRP व्हेल ने डंप किये 52 मिलियन XRP

यह भी पढ़िए: इनोवेटिव और एक्साइटिंग ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है ENCORE-DEFI
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.