1 डॉलर के आंकड़े को छू सकते हैं ये Top 3 Memecoins

10-Apr-2024 By: Ashish Sarswat
1 डॉलर के आंकड़े को छू सकते हैं ये Top 3 Memecoins

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लाखों की संख्या में क्रिप्टो कॉइन्स मौजूद है। साथ ही हर दिन ही कोई नया टोकन मार्केट में लॉन्च होता है। लेकिन इन टोकन में कुछ ही टोकन ऐसे होते हैं, जो निवेशक और क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच में लोकप्रियता हांसिल कर पाते हैं। लेकिन मार्केट में Bitcoin और Ethereum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों के बीच Shiba Inu (SHIB), Dogecoin (DOGE) और Bonk (BONK) ऐसे Memecoins हैं, जिनको लेकर निवेशकों में काफी क्रेज देखा जाता हैं। ये तीनो ऐसे Top Memecoins हैं, जिनसे क्रिप्टो कम्युनिटी काफी ज्यादा उम्मीद भी करती हैं। इसके पीछे का कारण इन क्रिप्टो कम्युनिटी का भरोसा और इन क्रिप्टो कॉइन्स का बीते सालों में किया गया शानदार प्रदर्शन है। 

Memecoins की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत में मौजूद लगभग 5 करोड़ क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों में से करीब 25% निवेशक Shiba Inu (SHIB) के निवेशक हैं। इन निवेशकों में ज्यादातर अन्य क्रिप्टोकरेंसी के रूप में Dogecoin (DOGE) और Bonk (BONK) जैसे Memcoins को ही होल्ड किये हुए हैं। जो कि यह बताता है कि Memecoins की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है। Memecoins को लेकर दुनियाभर में इसी तरह निवेशक आकर्षित हैं, जिसके पीछे एक ही कारण है इन मीमकॉइन्स को लेकर कम्युनिटी और निवेशकों की उम्मीद की हो न हो एक दिन ये Memecoins $1 के आंकड़े को पार कर जाएंगे। 

Top 3 Memecoins जो छू सकते हैं 1 डॉलर का आंकड़ा 

हमने 1 डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले Top 3 Memecoins की लिस्ट में उन 3 मीमकॉइन को जगह दी हैं, जो विभिन्न पहलुओं पर खरे उतरते हैं, जैसे इनकी कम्युनिटी कितनी स्ट्रॉन्ग हैं, इन टोकन की सप्लाई कितनी हैं, मार्केट कैप क्या है और ये अपनी कीमतों को बढ़ाने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। 

Shiba Inu (SHIB)

1 डॉलर के आंकड़े को छूने की बात जिस Memecoin के लिए सबसे ज्यादा कही जाती हैं, वह है Shiba Inu। इस मीमकॉइन की कम्युनिटी को यह उम्मीद है कि जल्द ही इस मीमकॉइन की कीमत $1 पहुँच जाएगी, जिसके पीछे उनका तर्क है कि, इस टोकन को लगातार बर्न किया जा रहा हैं, जिससे इसकी सप्लाई सिमित हो सके। साथ ही इसके प्रमुख डेवलपर Shytoshi Kusama, SHIB से जुड़े #Shibarium लेयर 2 नेटवर्क को लॉन्च करने के बाद लगातार इसे बेहतर बनाने के लिए अपडेशन कर रहे हैं, जिससे भी Shiba Inu की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद बढ़ जाती हैं। इसी के साथ Top 10 क्रिप्टोकरेंसी में अपनी जगह बना चुके $SHIB की कम्युनिटी काफी बड़ी और स्ट्रॉन्ग है। $5,487,089,667 मार्केट कैप के साथ दूसरी सबसे बड़ी मीमकरेंसी Shiba Inu वर्तमान में $0.000009312 पर ट्रेड कर रही है। निवेशक मानते हैं कि आने वाले कुछ सालों में यह $1 डॉलर के आंकडे को छू लेगी। 

Dogecoin (DOGE)

दुनिया के सबसे अमीर आदमीं Elon Musk की सबसे पसंदीदा क्रिप्टो Dogecoin (DOGE) भी हमारी $1 के आंकड़े को छूने वाले Top Memecoins की लिस्ट में शामिल हैं। अगर बात करें #Dogecoin से जुड़ी कम्युनिटी की तो यह काफी बड़ी है, जिसके पीछे का कारण Musk जैसे बड़े इन्फ्लुएंसर, बिजनेसमैन का इसे सपोर्ट मिलना। यह टोकन वैसे तो एक मजाक के तौर पर डेवलपर Jackson Palmer और Billy Markus द्वारा बनाया गया था, लेकिन बीते सालों में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे आने वाले सालों में इस टोकन की कीमत के बढ़ने की उम्मीद की जा सकती हैं। $11,573,481,480 मार्केट कैप के साथ पहली सबसे बड़ी मीमकरेंसी $DOGE वर्तमान में $0.08088 पर ट्रेड कर रही है। निवेशकों का मनना है कि आने वाले समय में यह Bitcoin और Ethereum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों को टक्कर देकर मार्केट में अपना डोमिनेंस बढ़ाएगी। 

Bonk (BONK) 

हमारी Top 3 Memecoins की इस लिस्ट में आखिर नाम आता है #Solana के Memecoin Bonk (BONK) का, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ सालों में यह मीमकॉइन भी $1 के आंकड़े को पार कर जाएगा। अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच लोकप्रियता हांसिल कर चुका $BONK, एक महीने में 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। जिससे न केवल अन्य क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक इस टोकन के प्रति आकर्षित हुए हैं, बल्कि मार्केट के एक्सपर्ट भी इस Memecoin को लेकर आशावादी हैं। Solana जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी द्वारा बेक्ड होने के चलते इस मीमकॉइन की कम्युनिटी भी काफी मजबूत है। अगर बात करें Bonk की वर्तमान कीमतों की तो यह $0.0000129 पर ट्रेड कर रहा है। वहीँ इस लोकप्रिय मीम टोकन की मार्केट कैप $782,988,975 के आसपास है। निवेशक BONK की तेजी से इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि यह जल्द है 1 डॉलर के आंकड़े को पार करने में कामियाबी हासिल करेगा।  

यह भी पढ़िए : ये हैं Top 5 Memecoins, जो भविष्य में दे सकते हैं बड़ा प्रॉफिट

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.