क्रिप्टोकरेंसी मार्केट उन मार्केट्स में से एक है, जहाँ कब कौन सा टोकन लोकप्रिय हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन जब भी बात लोकप्रियता की आती हैं, निवेशकों की जुबान पर केवल Memecoins का ही नाम आता है। वहीँ Memecoins में निवेश को लेकर निवेशक सिर्फ Shiba Inu और Dogecoin पर ही भरोसा करते हैं। निवेशकों की इस सोच के पीछे का एक बड़ा कारण इन Memecoins की लोकप्रियता है, जो इन्हें अपनी बड़ी और मजबूत कम्युनिटी के कारण मिली है। लेकिन मार्केट में Shiba Inu और #Dogecoin को छोड़कर अन्य ऐसे Memecoins भी हैं, जो लोकप्रियता में इन दोनों हो टोकन को टक्कर देते हैं। क्रिप्टो मार्केट के कुछ मीम टोकन तो ऐसे भी हैं जो काफी कम समय में DOGE और SHIB से भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। जिसको देखकर क्रिप्टो मार्केट के जानकार यह प्रेडिक्शन भी कर चुके हैं कि आने वाले समय में ये मीम टोकन उन निवेशकों की भी पहली पसंद बन जाएँगे, जो अभी केवल Shiba Inu और Dogecoin में ही निवेश कर रहे हैं।
Top 5 Memecoins की लिस्ट में हमने आज जिन 5 Memecoins को शामिल किया हैं वो इस प्रकार है।
Bonk (BONK)
लिस्ट में जो पहला नाम आता है वहा है #Solana के Memecoin Bonk (BONK) का, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ सालों में यह मीमकॉइन DOGE और SHIB को लोकप्रियता के मामले में पछाड़ देगा। अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही लोकप्रिय हो चुका $BONK एक महीने में 1000% से भी ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। अपने शानदार प्रदर्शन से इस मीम टोकन ने अन्य क्रिप्टोकरेंसी के निवेशको को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। Bonk का प्रदर्शन इतना शानदार है कि क्रिप्टो एक्सपर्ट भी टोकन को लेकर आशावादी हैं। Solana का मीम टोकन होने के चलते इस मीमकॉइन की कम्युनिटी भी काफी मजबूत है। खबर लिखे जाने तक $0.00001411 पर ट्रेड कर रहे Bonk की मार्केट कैप $863,181,522 के आसपास है। BONK की तेजी से पता चलता है कि आने वाले कुछ सालों में यह 1 डॉलर के आंकड़े को भी पार कर जाएगा।
Grok (GROK)
हमारी इस लिस्ट का अगला टोकन है Grok (GROK), जो अपनी लोकप्रियता से कई बड़े टोकंस को पीछे छोड़ता है। इस टोकन की शुरुआत Elon Musk के AI प्रोग्राम से प्रेरणा लेकर हुई हैं। हालाँकि Elon Musk और उनके AI चैटबॉट से इस मीमटोकन का कोई सम्बन्ध नहीं हैं। यह कुल मिलाकर AI चैटबॉट $GROK के लोकप्रिय होने के बाद मजाक के रूप में बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में यह टोकन क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। $34,182,001 मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले GROK की कीमत वर्तमान में $0.005376 के आसपास है। कुछ क्रिप्टो मार्केट से जुड़े लोग मानते हैं कि यह मीम टोकन एक घोटाला है, वहीँ कुछ क्रिप्टो विशेषज्ञों की माने तो यह एक ऐसा Memecoins है, जो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकता हैं।
Oggy Inu (OGGY)
Shiba Inu और Dogecoin को टक्कर देने वाली Top 5 Memecoins की हमारी लिस्ट में पहला नाम आता है Oggy Inu का। Oggy Inu क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का एक लोकप्रिय Memecoin है। इस मीम टोकन की तुलना अक्सर ही Dogecoin से की जाती रही हैं। $1,601,506 मार्केट कैपिटलाइजेशन वाला Oggy Inu, BNB Chain Ecosystem पर मौजूद है। हालाँकि एक स्ट्रॉन्ग कम्युनिटी सपोर्ट मिलने के बावजूद भी OGGY का प्राइस वर्तमान में $0.00000000001402 के आसपास बना हुआ हैं। लेकिन निवेशकों का मानना है कि आने वाले सालों में जब Memecoins पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा तथा लोग SHIB और DOGE की अल्टरनेट मीमकरेंसी, निवेश के लिए खोजेंगे, तो Oggy Inu निवेशकों की पहली पसंद बन सकता हैं।
Baby Doge Coin (BabyDoge)
Baby Doge coin उन लोकप्रिय Memecoin में से एक है, जिसकी कम्युनिटी वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन और सपोर्टिव कम्युनिटी में से एक मानी जाती हैं। इस मीमकॉइन को बनाने का लक्ष्य एनिमल वेलफेयर और पेट एडॉप्शन के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक कम्युनिटी का निर्माण करना है। यह एक ऐसा Memecoin है, जिसकी लोकप्रियता SHIB और $DOGE जैसे मीम टोकन से भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं, जिसके पीछे का मुख्य कारण है, इसका एनीमल वेलफेयर से जुड़ा उद्देश्य। वर्तमान में $0.000000001238 पर ट्रेड कर रहे मीमकॉइन BabyDoge की मार्केट कैप $180,654,825 है। इस टोकन की कम्युनिटी के साथ पूरी क्रिप्टो कम्युनिटी इस टोकन के प्रति आशावादी है।
Memecoin (MEME)
हमारी Top 5 Memecoins की इस लिस्ट में जो आखरी नाम आता है वह है Memecoin (MEME) का, जो कि अपने नाम के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दरअसल जो लोग क्रिप्टो मार्केट में कम जानकारी रखते हैं, वे Memecoin लिखकर ही किसी प्लेटफॉर्म पर सर्च करते हैं, जिसके रिजल्ट में आपको #Memecoin (MEME) दिखाई पड़ता है। अपने नाम के चलते हैं $MEME क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। $252,540,007 मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले Memecoin (MEME) की कीमत वर्तमान में $0.02689 के आसपास है। Coin Gabbar की माने तो आने वाले समय में इस मीम टोकन में तेजी देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़िए : 1 डॉलर के आंकड़े को छू सकते हैं ये Top 3 Memecoins
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.