क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की शुरुआत Bitcoin के साथ में मानी जाती हैं, जो वर्तमान में सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी हैं। लेकिन BTC को लोकप्रियता के मामले में अगर कोई टक्कर दे रहे हैं तो वे हैं Dog थीम वाले Memecoins। इन मीमकॉइन का क्रिप्टो मार्केट में लोकप्रिय होने का कारण इनके आकर्षक टिकर और इनका कम प्राइज है। साथ ही इनकी लोकप्रियता का एक अन्य कारण इनकी मजबूत कम्युनिटी भी हैं, जो समय-समय पर अपने इन टोकंस के लिए सोशल मिडिया पर कई तरह के कैम्पेन रन करती हैं। इन डॉग थीम वाले क्रिप्टो टोकंस में से कुछ की शुरुआत तो केवल मजाक के तौर पर हुई थी, लेकिन वर्तमान में ये मार्केट में मौजूद कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों को टक्कर दे रहे हैं।
हम आपके लिए डॉग थीम वाले Top 5 Memecoins की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके बारे में क्रिप्टो मार्केट के विषय में जानकारी रखने वाले लोग अवश्य जानते होंगे।
Dogecoin (DOGE)
हमारी डॉग थीम वाले Top 5 Memecoins की इस लिस्ट में जो Memecoin पहले नंबर पर आता है, वह #Dogecoin (DOGE) है। यह डॉग थीम वाला Memcoin वर्ल्ड के रिचेस्ट पर्सन Elon Musk का भी फेवरेट क्रिप्टो टोकन है। Dogecoin (DOGE) की शुरुआत वैसे तो केवल एक मजाक के तौर पर हुई थी, जहाँ पर एक जापानी डॉग ब्रिड Shiba के वायरल मीम के फेस इमेज से डेवलपर्स को इस मीम कॉइन को क्रिएट करने का ख़याल आया था। Jackson Palmer और Billy Markus द्वारा निर्मित किया गया Dogecoin देखते ही देखते क्रिप्टो मार्केट की लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक बन गया। $12,120,116,005 मार्केट कैप वाला यह Memecoin वर्तमान में $0.08461 पर ट्रेड कर रहा है।
Shiba Inu (SHIB)
डॉग टीम वाले Memecoins की इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है भारतीय निवेशकों की पहली पसंद Shiba Inu (SHIB) का। यह Memecoin, क्रिप्टो मीम लवर्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और वर्तमान में अपने नेटवर्क में नए अपडेट्स के साथ यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं। Dogecoin के किलर के रूप में मार्केट में एंट्री मारने वाले $SHIB से जुड़ी फर्म लगातार इस टोकन को बर्न कर रही हैं, जिससे इसकी सप्लाई कम की जा सके और इसकी कीमतों में किसी तरह बढ़ोतरी हो। $5,657,293,318 मार्केट कैप के साथ यह डॉग थीम वाला Memecoin $0.000009595 पर ट्रेड कर रहा है।
Bonk (BONK)
डॉग थीम वाले Top 5 Memecoins की बात हो और Bonk (BONK) का नाम न आए यह शायद मुमकिन नहीं। Solana के इस डॉग थीम्ड मीमकॉइन ने लोकप्रियता के मामले में कुछ ही महीनों में #Dogecoin, Pepe पर Shiba Inu जैसे क्रिप्टो टोकंस को पीछे छोड़ दिया हैं। यह अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं और एक महीने के भीतर 1000% की तेजी दिखाकर, एक अलग ही रिकॉर्ड बना चुका हैं। अपने प्रदर्शन से क्रिप्टो मार्केट को हिलाने वाले BONK से क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट भी काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। एक स्ट्रांग कम्युनिटी वाले इस टोकन की मार्केट कैप लगभग $758,113,455 है। अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए वर्तमान में मीमकॉइन Bonk $0.00001202 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
FLOKI Inu (FLOKI)
लिस्ट का अगला डॉग थीम्ड Memecoin है FLOKI Inu (FLOKI)। वैसे तो इस मीमकॉइन की शुरुआत Elon Musk के पेटडॉग Floki के नाम से हुई थी, लेकिन समय के साथ इस मीमकॉइन ने अपनी एक बड़ी कम्युनिटी डेवलप कर ली हैं। इस Memecoin के सेपरेट निवेशक है, जो इसको Shib Inu की टक्कर का टोकन मानते हैं। यहाँ मजेदार बात यह भी है कि इस टोकन को Shiba Inu कम्युनिटी के मेम्बर्स द्वारा ही क्रिएट किया गया है। इस Memecoin की कीमतों में तेजी मार्केट के उतार-चढ़ाव से ज्यादा Elon Musk के ट्विट से देखने को मिलती हैं। वर्तमान में लगभग $0.00003424 पर ट्रेड कर रहे $FLOKI की मार्केट कैपिटलाइजेशन $327,618,300 के आसपास है।
Baby Doge Coin (BabyDoge)
Baby Doge coin न केवल एक डॉग थीम वाला मीमकॉइन है, बल्कि इस Memecoin का लक्ष्य भी डॉग और उनके जैसे एनीमल के वेलफेयर और उनके एडॉप्शन के लिय जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक कम्युनिटी बिल्ड करना है। इस मीमकॉइन की कम्युनिटी को दुनिया की सबसे सपोर्टिव कम्युनीटी माना जाता है। वर्तमान में अपने अच्छे उद्देश्य के कारण यह DOGE जैसे बड़े मीमकॉइन को भी लोकप्रियता में पछाड़ चुका हैं। लगभग $164,649,262 मार्केट कैपिटलाइजेशन वाला BabyDoge वर्तमान में $0.000000001146 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस डॉग थीम वाले एनीमल वेलफेयर से जुड़े Memecoin से कम्युनिटी को उम्मीद है कि यह आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़िए : SHIB और DOGE को टक्कर देते हैं ये Top 5 Memecoins
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.