Coin Gabbar एक बार फिर क्रिप्टकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के लिए लेकर आया है 5 बेस्ट Tokens to Buy की लिस्ट। आज हम अपने आर्टिकल में जिन टोकन के विषय में बात कर रहे हैं, वे सभी टोकन Real World Asset (RWA) समर्थित हैं। इन टोकन की ख़ास बात यह है कि ये टोकन अपने निवेशकों को 100% से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। RWA टोकन मूल रूप से फिजिकल एसेट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्लॉकचेन बेस्ड डिजिटल टोकन जारी करने की प्रक्रिया को रेफर करता है। जिनमें फाइनेंसियल एसेट्स, रियल एस्टेट, आर्ट, कमोडिटीज और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी शामिल हैं।
हमारी Real World Asset (RWA) टोकन की लिस्ट में जो 5 टोकन शामिल हैं उनमें, Ondo ($ONDO), Polymesh ($POLYX), Centrifuge ($CFG), Propchain ($PROPC) और Propbase ($PROPS) हैं।
Ondo ($ONDO)
Ondo ($ONDO) टोकन Ondo Finance का मूल टोकन है, जो Coinbase बेक्ड Ondo ($ONDO) सिक्योरिटीज टोकनाइजेशन प्रोजेक्ट है। इसका उद्देश्य रियल वर्ल्ड एसेट्स (RWA) को चिन्हित कर इंस्टीट्यूशनल ग्रेड फाइनेंसियल प्रोडक्ट तक पहुंच बढ़ाना है। Ondo डिसेंट्रलाइज्ड और ट्रेडिशनल फाइनेंस के बीच की गैप को भरता है। Ondo ($ONDO) टोकन की मार्केट कैप $1.05 बिलियन है। वर्तमान में $0.73 पर ट्रेड कर रहा ONDO टोकन मई 2023 में $0.8116 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह अपने ऑल टाइम लो $0.08217 से अब तक 700% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में जो भी निवेशक क्रिप्टो मार्केट में वर्तमान में निवेश करना चाहते हैं वे Ondo ($ONDO) में निवेश कर सकते है।
Polymesh ($POLYX)
Polymesh रेगुलेटेड सिक्योरिटीज के लिए तैयार एक ब्लॉकचेन है, जो टोकन एसेट्स के ट्रेड के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है और इस स्पेस में खुद को आगे रखता है। हाल ही में लगभग 290 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखा चुके Polymesh ($POLYX) टोकन की मार्केट कैप 3.5 बिलियन डॉलर है। वर्तमान में $0.3967 पर ट्रेड कर रहा Polymesh ($POLYX) टोकन अक्टूबर 2022 में $0.4942 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह अपने ऑल टाइम लो $0.09985 से अब तक 300% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में जो भी निवेशक क्रिप्टोकरेंसी में वर्तमान में निवेश करना चाहते हैं वे Polymesh ($POLYX) में निवेश कर सकते है।
Centrifuge ($CFG)
Centrifuge एक डिसेंट्रलाइज्ड एसेट्स फाइनेंसिंग प्रोटोकॉल है, जो डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) और रियल वर्ल्ड एसेट्स (RWA) के बीच के गैप को भरता है। इसका मिशन निवेशकों को स्टेबल इनकम सोर्स प्रोवाइड करते हुए स्माल और मिड साइज इंटरप्राइजेस के लिए कॉस्ट ऑफ़ कैपिटल को कम करना है। इसके माध्यम से यूजर्स ट्रेडिशनल बैंक्स या इंटरमिडिएटर्स पर ट्रस्ट किये बिना अपने रियल वर्ल्ड एसेट्स के लिए फाइनेंसिंग प्राप्त कर सकते हैं। Centrifuge ($CFG) टोकन की मार्केट कैपिटलाइजेशन $465.84 मिलियन है। वर्तमान में $1.07 पर ट्रेड कर रहा Centrifuge ($CFG) टोकन अक्टूबर 2021 में $2.19 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह अपने ऑल टाइम लो $0.145 से अब तक 600% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में Centrifuge ($CFG) में निवेश के लिए अच्छा विकल्प है।
Propchain ($PROPC)
$PROPC, Propchain का मूल टोकन हैं, जो ब्लॉकचेन पॉवर्ड रियल वर्ल्ड एसेट्स (RWA) और PropTech स्पेस में एक लीडिंग प्लेटफ़ॉर्म है। Propchain, RWA और PropTech की यूनिक डिमांड्स को पूरा करने के लिए ब्लॉकचेन सॉल्यूशन तैयार करता है। एक वर्ष में 265% की वृद्धि दिखा चुके Propchain ($PROPC) टोकन की मार्केट कैपिटलाइजेशन $58.93 मिलियन है। वर्तमान में $3.80 पर ट्रेड कर रहा Propchain ($PROPC) टोकन मार्च 2022 में $4.07 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह अपने ऑल टाइम लो $1.03 से अब तक 250% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में Propchain ($PROPC) नए निवेशकों के लिए निवेश के का अच्छा विकल्प है।
Propbase ($PROPS)
Propbase एक Web3 टोकनाइज्ड रियल एस्टेट प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य प्रॉपर्टी इंडस्ट्री में क्रांति लाना है। Aptos ब्लॉकचेन पर बिल्ट Propbase गारंटेड रेंटल इनकम के साथ क्यूरेटेड प्रॉपर्टिज का आंशिक स्वामित्व प्रदान करता हैं। साथ ही रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के साथ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को जोड़कर प्रॉपबेस, इन्वेस्टर्स को लिक्विडिटी और ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करते हुए एसेट मार्केट में पार्टीसिपेट करने की यूनिक ऑपरच्युनिटी प्रोवाइड करता है। Propbase ($PROPS) टोकन की मार्केट कैप $25.18 मिलियन है। वर्तमान में $0.07431 पर ट्रेड कर रहा $PROPS टोकन मार्च 2024 में $0.08061 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह अपने ऑल टाइम लो $0.015 से अब तक 400% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में जो निवेशक निवेश की योजना बना रहे हैं वे Propbase ($PROPS) में निवेश कर सकते है।
यह भी पढ़िए : प्रॉफिट को बूस्ट कर देंगे हैं ये Top 5 Cat-Themed Memecoins
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.