Tokens to Buy, पोर्टफोलियो को सुपरचार्ज करेंगे ये 4 ZK Coins

Updated 08-Jan-2025 By: Ashish Sarswat
Tokens to Buy, पोर्टफोलियो को सुपरचार्ज करेंगे ये 4 ZK Coins

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में वैसे तो Bitcoin सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी हैं, जो अपने बीते सालों के प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं, लेकिन क्रिप्टो मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे भी टोकन हैं, जो अपने द्वारा दी जाने वाली सिक्योरिटी के लिए निवेशकों की पसंद बने हुए हैं, इनमें शामिल हैं Zero Knowledge (ZK) Coins। Zero Knowledge (ZK) Coins टेक्निकली क्रिप्टोकरेंसी की उन श्रेणियों में आते हैं जो केवल Zero Knowledge का इस्तेमाल करती हैं, जिससे यूजर्स की आइडेंटिटी सुरक्षित रहती है। इस प्रकार, ZK Coins क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। 

Tokens to Buy, खरीदें जा सकते हैं Top 4 ZK Coins

Token To Buy की लिस्ट में आज हमने जिन टोकन को शामिल किया है, उनमें Polygon (MATIC), NEAR Protocol (NEAR), Immutable (IMX) और Mina Protocol (MINA) टोकन शामिल है, ये सभी टोकन फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

Polygon (MATIC)

Polygon जो पहले Matic Network था, Ethereum स्केलिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पहला वेल-स्ट्रक्चर्ड, इजी टू यूज प्लेटफ़ॉर्म है। इसका कोर कॉम्पोनेन्ट Polygon SDK है, जो एक मॉड्यूलर, फ्लेक्सिबल फ्रेमवर्क है, जो कई प्रकार के एप्लिकेशन्स के निर्माण का सपोर्ट करता है। Polygon (MATIC) टोकन का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग $8.32 बिलियन है। वर्तमान में $0.90 पर ट्रेड कर रहा Polygon (MATIC) टोकन दिसंबर 2021 में $2.92 का अपना ऑल टाइम हाई भी बना चुका है। साथ ही यह अपने ऑल टाइम लो $0.003144 से अब तक 28388.3% की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में जो भी निवेशक क्रिप्टो मार्केट में आने वाले समय में निवेश की योजना बना रहे हैं उनके लिए MATIC निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

NEAR Protocol (NEAR)

NEAR Protocol एक शार्डेड, डेवलपर-फ्रेंडली, प्रूफ-ऑफ-स्टेक पब्लिक ब्लॉकचेन है, जिसे एक विश्व स्तरीय टीम द्वारा बनाया गया है। NEAR, NEAR Protocol का नेटिव टोकन है। NEAR Protocol (NEAR) टोकन का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग $7.0 बिलियन है। वर्तमान में $6.80 पर ट्रेड कर रहा NEAR Protocol (NEAR) टोकन  जनवरी 2022 में $20.44 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह नवंबर 2020 में बना चुके अपने ऑल टाइम लो $0.5268 से अब तक 1177.9% की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में अगर आप क्रिप्टो मार्केट में निवेश की योजना बना रहे हैं और आप कम कीमत वाले किसी अच्छे टोकन की तलाश में हैं, तो NEAR निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Immutable (IMX)

STARK zk-रोलअप का उपयोग करने वाली Immutable X ब्लॉकचेन Ethereum की स्केलेबिलिटी की कमी, बेड यूजर एक्सपीरियंस, लिक्विडिटी की कमी और स्लो डेवलपर एक्सपीरियंस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का दावा करती है। बता दे कि IMX, Immutable X का नेटिव टोकन है। Immutable (IMX) टोकन का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग $3.95 बिलियन है। वर्तमान में $2.78 पर ट्रेड कर रहा Immutable (IMX) टोकन नवंबर 2021 में $9.52 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह दिसंबर 2022 में बना चुके अपने ऑल टाइम लो $0.3781 से अब तक 633.7% की तेजी दिखा चुका है, ऐसे में अगर आप क्रिप्टो मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो IMX निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Mina Protocol (MINA)

MINA दुनिया की सबसे लाइटेस्ट ब्लॉकचेन है, जो पार्टिसिपेंट्स द्वारा पॉवर्ड है। Zero Knowledge प्रूफ्स का उपयोग करते हुए, MINA एक सिक्योर, डेमोक्रेटिक फ्यूचर के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। Mina Protocol (MINA) टोकन का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग $1.15 बिलियन है। वर्तमान में $1.06 पर ट्रेड कर रहा Mina Protocol (MINA) टोकन, जून 2021 में $9.09 का अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है। साथ ही यह अक्टूबर 2023 में बना चुके अपने ऑल टाइम लो $0.3513 से अब तक 204.1% की तेजी दिखा चुका है। जो भी निवेशक क्रिप्टो मार्केट में निवेश की योजना बना रहे हैं वे MINA में निवेश कर अच्छा प्रॉफिट अर्न कर सकते है। 

यह भी पढ़िए : Token To Buy, इन 5 Altcoin का फ्यूचर है ब्राइट

यह भी पढ़िए: फाइनेंस के भविष्य को नया आकार दे सकती है BRICS Chain
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.