Crypto Hindi Advertisement Banner

Crypto Airdrops, जिनमें लर्निंग के साथ होगी क्रिप्टो अर्निंग

Updated 08-Jan-2025 By: Rohit Tripathi
Crypto Airdrops, जिनमें लर्निंग के साथ होगी क्रिप्टो अर्निंग

क्रिप्टोकरंसी एयरड्रॉप डिजिटल दुनिया में अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट्स की तरह होते हैं, जो पार्टिसिपेंट्स को फ्री टोकन प्रदान करते हैं। एक्सपीरियंस इन्वेस्टर्स और नए लोगों दोनों के लिए ये एयरड्रॉप्स, बिना किसी पैसे को खर्च किये, रिवॉर्डस अर्न करने का यूनिक अवसर देते हैं। यह मुफ्त टोकन अगर समय के साथ में बढ़ते है तो यह आपके क्रिप्टो प्रोर्टफोलियो को बूस्ट दे सकते हैं। ये Airdrops वेरियस प्रोजेक्ट्स से आते हैं, जिनमें कुछ नए होते हैं और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जबकि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट होते हैं, जो अच्छी तरह से मार्केट में स्थापित होते हैं और केवल अपने यूजर्स का धन्यवाद करना चाहते हैं। तो आइये जुलाई महीने के कुछ आकर्षक Crypto Airdrops के बारे में जानते हैं।

लॉन्ग टर्म प्रॉफिट्स देने वाले Top 5 Crypto Airdrops

gKPR Airdrop

टॉप 5  Crypto Airdrops की सूची में पहला टोकन एयरड्रॉप gKPR Airdrops टोकन एयरड्रॉप है, जो Kepler NFT Play to Earn Game का नेटिव टोकन है। Kepler ($gKPR) टोकन का एयरड्रॉप 01 जुलाई, 2024 से 6 जुलाई, 2024 तक चलने वाला है। बता दे कि $gKPR टोकन की टोटल सप्लाई 1,000,000,000 है। वहीँ 135000 टोटल क्वांटिटी वाले $gKPR टोकन एयरड्रॉप में कुल 1000 विजेताओं की घोषणा की जाएगी। ऐसे में जल्दी करें और आज ही $gKPR टोकन एयरड्रॉप में भाग लें जो आने वाले 4 दिनों में समाप्त होने वाला है।

AMB Airdrop

हमारी Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का दूसरा Token Airdrop,  AMB) टोकन का एयरड्रॉप है, जो कि DeFi प्लेटफॉर्म AirDAO का नेटिव टोकन है। बताते चले कि AirDAO ($AMB) टोकन का एयरड्रॉप 12 जून, 2024 से 12 जुलाई, 2024 तक चलने वाला है। जहाँ $AMB टोकन की टोटल सप्लाई 6,483,638,041 है। वहीँ 3000 टोटल क्वांटिटी वाले $AMB टोकन एयरड्रॉप में कुल 105 विनर्स चुने जाएंगे। ऐसे में 10 दिनों में समाप्त होने वाले $AMB टोकन एयरड्रॉप में आज ही भाग लें।

BRBC Airdrop

हमारी इस Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का अगला टोकन एयरड्रॉप Bull Run Bets ($BRBC) टोकन का एयरड्रॉप है, जो कैसीनो गेम, Bull Run Bets का नेटिव टोकन है। The Bull Run Bets ($BRBC) का टोकन एयरड्रॉप 30 जून, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक चलने वाला है। बता दे कि $BRBC टोकन की टोटल सप्लाई की घोषणा वर्तमान में नहीं की गई है, यह थोड़े दिनों में घोषित की जाएगी। वहीँ $BRBC की टोटल एयरड्रॉप क्वांटिटी 100000 है और एयरड्रॉप में कुल 50 विजेताओं की घोषणा की जाएगी। ऐसे में जल्दी करें और आज ही $BRBC टोकन एयरड्रॉप में भाग लें।

PIA Airdrop

हमारी आज की Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का चौथा टोकन एयरड्रॉप Piacoin ($PIA) का एयरड्रॉप है, जो DeFi प्लेटफॉर्म Piacoin का नेटिव टोकन है। Piacoin ($PIA) टोकन एयरड्रॉप 6 जून, 2024 से 5 जुलाई, 2024 तक चलने वाला है। $PIA टोकन की टोटल सप्लाई 666,888 है। $PIA टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 5000 है और इस एयरड्रॉप में कुल 500 विनर्स की घोषणा होगी। इसलिए, आज ही $PIA टोकन एयरड्रॉप में भाग लें और अर्न करें फ्री क्रिप्टो टोकन।

TBC Airdrop

Top 5 Crypto Airdrops की हमारी लिस्ट का पांचवा और आखिरी टोकन एयरड्रॉप Teddy Bear ($TBC) टोकन का एयरड्रॉप है, जो Binance Smart Chain इकोसिस्टम पर बनाया गया एक Memecoin है। Teddy Bear ($TBC) टोकन एयरड्रॉप 27 जून, 2024 से 5 जुलाई, 2024 तक चलेगा। बता दे $TBC टोकन की टोटल सप्लाई 100,000,000 है। $TBC टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 100000 है और इस एयरड्रॉप में कुल 1000 विजेताओं की घोषणा की जाएगी। तो आज ही  3 दिनों में समाप्त होने वाले $TBC टोकन एयरड्रॉप में भाग लें।

यह भी पढ़िए : 2024 में अच्छे रिटर्न के लिए अभी खरीदे ये Top 5 Best Tokens

यह भी पढ़िए: 2024 में अच्छे रिटर्न के लिए अभी खरीदे ये Top 5 Best Tokens
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.