TRON Price Prediction, 2025 में रॉकेट बन जाएगा TRX

TRON Price Prediction, 2025 में रॉकेट बन जाएगा TRX

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले एक महीने से जारी तेजी से पूरा क्रिप्टो मार्केट ग्रीन है। हर क्रिप्टोकरेंसी इस समय तेजी का अनुभव कर रही हैं। Bitcoin से लेकर $ETH और Shiba Inu से लेकर #Pepe हर क्रिप्टो टोकन में इस समय तेजी का माहौल है। लेकिन इन्ही सबके बीच TRON (TRX) एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे वर्तमान में जारी क्रिप्टो मार्केट की रैली का कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। जहाँ Bitcoin जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बीते एक महीने में 50% से ज्यादा की वृद्धि हुई है, वहीँ $TRX टोकन बीते एक माह में केवल 19% की ही वृद्धि कर सका है। वर्तमान में $0.1396 पर ट्रेड कर रहे TRON की तुलना में Meme Coins ने एवरेज 200% से ज्यादा की वृद्धि की होगी। हालाँकि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के विशेषज्ञ मानते हैं कि TRON एक निश्चित गति के साथ में आगे बढ़ रहा है और उसकी यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। भले है मार्केट में रैली ख़त्म हो जाए पर TRX की कीमत में तेजी देखने को मिलती रहेगी। 

2025 में TRON की कीमत के बढ़ने के पीछे रहेंगे ये फेक्टर्स 

जिस गति के साथ में वर्तमान में TRON क्रिप्टो मार्केट में ट्रेड कर रहा है, अगर इसी गति के साथ में आगे बढ़ता रहा तो 2025 तक यह आसानी से $ 0.4311 के स्तर को छूने में कामयाब रहेगा। इस तरह से यह वर्ष 2025 तक करीब 200% से भी ज्यादा की वृद्धि कर सकता है। लेकिन TRX टोकन की कीमत में वृद्धि के पीछे कुछ मुख्य फेक्टर्स रहेंगे। 

  • जिनमें सबसे पहला कारक रहेगा मार्केट ट्रेंड्स। दरअसल इस साल होने वाले Bitcoin Halving Event और US प्रेसिडेंट इलेक्शन के बाद क्रिप्टो मार्केट में बड़े बदलाव आने की उम्मीद है। इन बदलाव के बीच मैनस्ट्रीम कम्पनियों और इंस्टीट्यूशन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को अडॉप्ट करने, इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट बढ़ने और DeFI की लोकप्रियता बढ़ने जैसी गतिविधियों का कहीं न कहीं TRX की कीमत पर भी प्रभाव पड़ेगा। जिससे इस क्रिप्टो की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी। 

  • TRON की कीमत के 2025 में बढ़ने की उम्मीद इस बात से भी की जा सकती है कि फर्म लगातार अपने नेटवर्क के अपडेशन की दिशा में कार्य कर रही है। हाल ही में TRON नेटवर्क पर बिल्ट किए गए नए dApps की शुरुआत इस दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में जैसे-जैसे आने वाले समय में TRON नेटवर्क पर अधिक एप्लिकेशन और सर्विसेज बिल्ट की जाएंगी TRX टोकन की मांग बढ़ेगी, जो इसकी कीमतों को बढ़ा सकती है। 

  • 2025 में TRON की कीमत को प्रभावित करने वाले मुख्य फेक्टर्स में से टेक्निकल एडवांसमेंट भी एक इम्पोर्टेन्ट फेक्टर रहेगा, #TRON अपने प्लेटफ़ॉर्म को जैसे-जैसे बेहतर करता जाएगा इसकी कीमत में तेजी की उतनी ही संभावना है। इन अपडेट्स में TRON को बेहतर स्केलेबिलिटी, सिक्योरिटी और स्पीड की दिशा में कार्य करना होगा। इन फीचर्स के चलते यूजर्स और डेवलपर्स TRON नेटवर्क की ओर आकर्षित होंगे, जिससे इसकी नेटिव क्रिप्टो TRX की मांग बढ़ सकती है, जो इसकी कीमत में तेजी ला सकती हैं। 

  • रेगुलेटरी डेवलपमेंट भी TRX की कीमतों के बढ़ने और घटने दोनों के लिए महत्वपूर्ण फेक्टर हो सकता है। दरअसल वर्तमान में ग्लोबल और लोकल दोनों ही लेवल पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े नियम अलग-अलग हैं। किसी देश में क्रिप्टो को लेकर अलग अप्रोच है, तो किसी देश में अलग नियम और कायदे हैं। ऐसे में नियमों के बदलाव TRX की कीमत में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। यदि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े पॉजिटिव बदलाव हुए तो यह TRON के साथ पूरे क्रिप्टो मार्केट में हरियाली ला सकते हैं। वहीँ अगर आने वाली दिनों में कोई सख्त नियम बनाए गए तो TRX की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़िए : Bitcoin Halving के बाद 250,000 डॉलर हो जाएगी BTC की कीमत

यह भी पढ़िए: यूजर्स के ट्रेडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का प्रयास करता है Toobit
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.