Crypto Hindi Advertisement Banner

Crypto ETFs के लिए Trump Media और Crypto.com की पार्टनरशिप

Updated 25-Mar-2025 By: Akansha Vyas
Crypto ETFs के लिए Trump Media और Crypto.com की पार्टनरशिप

US President Donald Trump की मीडिया और टेक्नोलॉजी कंपनी TMTG ने हाल ही में Crypto.com के साथ मिलकर Exchange-Traded Funds (ETFs) लॉन्च करने का फैसला किया है। इस पार्टनरशिप में Truth.Fi Brand के तहत Cryptocurrency और US Industries पर बेस्ड ETFs जारी किए जाएंगे। इस योजना में Bitcoin और Cronos जैसे क्रिप्टो एसेट्स को शामिल किया जाएगा। 

बता दे कि Donald Trump जब से US President बने हैं, वे लगातर क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट कर रहे है और उससे जुड़े फैसले ले रहे हैं। जिसके तहत हाल ही में Strategic Bitcoin Reserve क्रिएट करने की घोषणा की गई है।

क्रिप्टो और एनर्जी फ़ील्ड्स में निवेश की दिशा

TMTG ने कहा कि इन ETFs का उद्देश्य सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अमेरिकी इकोनॉमिक डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने वाले एनर्जी जैसे क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाएगा। यह विशेष रूप से Foris Capital US LLC के जरिए उपलब्ध होगा, जो Crypto.com का ब्रोकरेज और डीलर है। TMTG के CEO Devin Nunez ने बताया कि इन ETFs का उद्देश्य उन कंपनियों पर फोकस करना है जो डेवलपमेंट की ओर बढ़ती रहती हैं और पॉलिटिकल इन्फ्लुएंस से आजाद हैं। यह निवेश विकल्प अमेरिकी वैल्यू और इकोनॉमिक ग्रोथ का सपोर्ट करेंगे।

Crypto.com करेगा टेक्नोलॉजी और कस्टडी सर्विस प्रदान

Crypto.com का हिस्सा बनने के कारण, कंपनी इन ETFs के लिए बैकएंड टेक्नोलॉजी, कस्टडी सर्विस और क्रिप्टो एसेट्स की सप्लाई सुनिश्चित करेगी। Crypto.com के CEO Kris Marszalek ने बताया कि ये ETFs दुनिया भर में खासकर अमेरिका, यूरोप और एशिया में Crypto.com App के माध्यम से उपलब्ध होंगे, जिसका उपयोग 140 मिलियन से अधिक लोग करते हैं। 

कन्क्लूजन 

TMTG और Crypto.com का यह कदम क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिशन फाइनेंशियल सेक्टर को जोड़ते हुए निवेशकों को एक नई दिशा प्रदान करेगा। इन ETFs का लॉन्च इस साल के अंत तक होने की संभावना है, वैसे यह रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा। साथ ही TMTG ने Truth.Fi Brand के तहत Separately Managed Accounts (SMAs) लाने की योजना बनाई है, ताकि निवेशकों को और भी व्यक्तिगत निवेश विकल्प मिल सकें। इस तरह, Trump Media Company ने फाइनेंशियल और ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.